Janta Time

2,000 Rupee Note : बंद हुआ दो हजार का नोट, अगर आपके पास भी है तो करें ये काम...

 | 
2,000 Rupee Note : बंद हुआ दो हजार का नोट, अगर आपके पास भी है तो करें ये काम... 

2000 Ka Note: आरबीआई ने कहा है कि अब 2,000 रुपये के बैंक (2,000 Rupee Note) नोट छपेंगे नहीं। लेकिन अगर आपके पास हैं,तो बैंक में जाकर बदलवाना होगा। आप बैंक में जाकर इन नोटों को बदलवा सकते हैं। आरबीआई ने शुक्रवार को रिलीज में बताया कि दो हजार रुपये के नोट को सर्कुलेशन से वापस ले लिया गया है। लेकिन यह लीगल टेंडर बना रहेगा। 2,000 रुपये का यह नोट नवंबर 2016 में लाया गया था।

2018-19 प्रिंटिंग हुई बंद

दो हजार रुपये के नोट को आरबीआई एक्ट 1934 के सेक्शन 24 (1) के तहत लाया गया था। पुराने 500 और 1000 रुपये को नोटों के बंद होने के बाद करेंसी रिक्वायरमेंट के चलते इन नोटो को लाया गया था। दो हजार रुपये को लाने का उद्देश्य दूसरे नोट पर्याप्त मात्रा में बाजार में आने के बाद खत्म हो गया था। इसलिए 2,000 रुपये के बैंकनोट्स की प्रिंटिंग 2018-19 में बंद कर दी गई थीं।