Janta Time

500 Rupee Note: दो हजार के नोट बंद के बाद 500 के नोट पर आई बड़ी अपडेट, RBI ने दिया अपडेट

भारत में रिजर्व बैंक ने 19 मई 2023 (500 rupee note) को 2000 रुपये का नोट बंद करने का फैसला लिया था। जिस पर अब नोट की वापसी का काम शुरू हो गया है। इस पर आरबीआई ने एक बड़ा खुलासा किया है, जिसमें 500 रुपये पर अपडेट दिया है।

 | 
Fake Currency, Fake Currency In Circulation, Fake Currency In Market, 500 Rupee Fake Note, Fake Note Of 500 Rupee, RBI, RBI Tension, 500 Rupee Fake Currency Increase, Business News, News In Hindi, Business Ki Khabar, नकली नोट, फेक करेंसी, 500 रुपये के नकली नोट, आरबीआई

New Delhi दो हजार के नोटों को बदलने के लिए दी गई 30 सितंबर (500 rupee note) की मियाद पूरी होने से पहले ही केन्द्रीय बैंक के सामने पांच सौ रुपये के नोटों से जुड़ी ये मुश्किल सामने आ गई है। आरबीआई की रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2023 में 500 रुपये के लगभग 91,110 नकली नोट पकड़े गए। 

ये संख्या पिछले साल की तुलना में 14.6% अधिक हैं। 500 रुपये के नकली नोटों की लगातार तेजी देखने को मिली है। वित्त वर्ष 2021 में 500 रुपये के 39,453 नकली नोट, वित्त वर्ष 2022 में 76,669 और वित्त वर्ष 2023 में 91,110 नकली नोट मिले हैं।

रिपोर्ट से बढ़ी आरबीआई की मुश्किलें | 500 rupee note

एनुअल रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2023 में 500 रुपये के लगभग 91,110 नकली नोट पकड़े गए। ये संख्या पिछले साल की तुलना में 14.6% अधिक हैं। 500 रुपये के नकली नोटों की लगातार तेजी देखने को मिली है। वित्त वर्ष 2021 में 500 रुपये के 39,453 नकली नोट, वित्त वर्ष 2022 में 76,669 और वित्त वर्ष 2023 में 91,110 नकली नोट मिले हैं।


क्या है रिपोर्ट | 500 rupee note

एनुअल रिपोर्ट के अनुसार पांच सौ रुपये के नोट के अलावा दो हजार रुपये के नकली नोट भी बरामद हुए है। दो हजार रुपये के नकली नोटों की संख्या 28 प्रतिशत घटकर 9,806 नोट रह गई है। पांच सौ व दो हजार रुपये के नोटों के अलावा सौ, पचास, बीस, दस रुपये सबके नकली नोट पकड़े गए हैं। 

आरबीआई की रिपोर्ट के अनुसार बैंकिंग क्षेत्र में पकड़े गए नकली नोटों की कुल संख्या 2,25,769 रही। जबकि पिछले वर्ष 2,30, 971 नकली नोट मिले थे। इस वर्ष पांच सौ रुपये के अलावा बीस रुपये के नकली नोटों में भी बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है।

2000 नोट पर आई बड़ी अपडेट, बैंक जाने से पहले चेक कर ले लिस्ट


अगर आप बैंक में 2 हजार के नोटों की अदला-बदली करने जा रहे हो तो यह खबर आपके लिए है। जी हां! जानकारी के अनुसार आरबीआई के बैंक हॉलिडे लिस्ट के अनुसार, जून माह में 12 दिन बैंकों में कोई काम-काज नहीं होगा। 

रिपोर्ट के अनुसार इन दिनों पर बैंक ब्रांचों में जारी 2 हजार रुपये के नोटों की अदला बदली की प्रक्रिया पर भी ब्रेक रहेगी। भारत के अलग-अलग राज्यों में होने वाले आयोजनों और त्यौहारों के मौके पर बैंकों में छुटिटयां एक राज्य से दूसरे राज्य में अलग-अलग हो सकते हैं। 

गौरतलब है कि बीते 19 मई 2023 को 2,000 रुपये के गुलाबी नोटों को सकुर्लेशन से बाहर करने का ऐलान किया था। इन बंद किए गए नोटों को बदलने की प्रक्रिया 23 मई से शुरू हो गई है, जो कि 30 सितंबर तक जारी रहेगी।