Janta Time

विवादों के बीच The Kerala Story ने की धमाकेदार कमाई, आंकड़े देख उड़ जाएंगे होश

 | 
द केरला स्टोरी, अदा शर्मा, सुदीप्तो सेन, द केरला स्टोरी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, द केरला स्टोरी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2, The Kerala Story,adah sharma,Sudipto Sen, The Kerala Story Box Office Collection, The Kerala Story Box Office Collection Day 2, The Kerala Story Trailer, The Kerala Story Star Cast, The Kerala Story Real Girls,

The Kerala Story Box Office Collection: ‘द केरल स्टोरी’ की रिलीज का आज तीसरा दिन है. लेकिन फिल्म को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब तो सितारे भी सामने आकर फिल्म के लिए अपनी-अपनी राय पेश करने लगे हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर फिल्म को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. ऐसे में हर किसी की नजरें बस फिल्म के कलेक्शन पर हैं.

बॉलीवुड के इतिहास में अक्सर देखा गया है कि जिस फिल्म से जितने विवाद जुड़ते हैं वो फिल्म उतनी ही बड़ी हिट साबित होती है. इसका सबसे बड़ा एग्जाम्पल शाहरुख खान की पठान है. शाहरुख खान की फिल्म को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने हैशटैग बॉयकॉट पठान भी ट्रेंड करवा दिया था.

इसके अलावा जगह-जगह दीपिका और शाहरुख के पुतले तक फूंके गए थे. लेकिन रिजल्ट सभी के सामने हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि ‘द केरल स्टोरी’ को भी विवाद का फायदा मिल सकता है.


इसी बीच फिल्म के दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस क्लेक्शन सामने आ गया है. फिल्म की कमाई ने फैंस को निराश नहीं किया है. महज 40 करोड़ में बनने वाली इस फिल्म की कमाई काफी अच्छी मानी जा रही है. जहां फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 8 करोड़ का कारोबार किया था.

वहीं दूसरे दिन इन आंकड़ों में इजाफा देखने को मिला है. जो मेकर्स के लिए काफी अच्छी खबर है. सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड्स के मुताबिक ‘द केरल स्टोरी’ ने रिलीज के दूसरे दिन यानी शनिवार को 12.50 करोड़ की कमाई की है.


पहले दिन के मुकाबले ये एक बड़ी उछाल मानी जा रही है. 5 मई को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई ‘द केरल स्टोरी’ अगर इसी रफ्तार से कमाई करती रही तो वह अपने बजट से ज्यादा का करोबार आसानी से कर लेगी. वहीं माना जा रहा है कि रविवार की कलेक्शन में भी उछाल देखने को मिल सकता है.

वीकेंड का फिल्म को अच्छा रिजल्ट मिल सकता है. वहीं कई जगह सरकार ने इस फिल्म को टैक्स फ्री करार कर दिया है. जिसके बाद अब दर्शक बिना किसी एक्सट्रा पेमेंट के देख सकते हैं.