Janta Time

कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना का एनकाउंटर, यूपी एसटीएफ ने मेरठ में किया ढेर

 | 
gangster Anil Dujana, Anil Dujana, UP STF, अनिल दुजाना, सुंदर भाटी, अनिल दुजाना की बीवी का नाम, अनिल दुजाना का आतंक, अनिल दुजाना का गैंग, सुंदर भाटी का गैंग

कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना उर्फ अनिल नागर को एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया है. यूपी एसटीएफ ने इस कार्रवाई को मेरठ में अंजाम दिया है. दुजाना 10 अप्रैल को जमानत पर बाहर आया था. जेल से रिहा होते ही उसने गौतमबुद्ध नगर में अपने खिलाफ गवाही दे रहे लोगों को धमकियां दी थीं. एसटीएफ को जानकारी मिली थी कि वो किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. इसके चलते उसकी तलाश शुरू की.

इसी बीच इनपुट मिला कि स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर गैंगस्टर अपने गुर्गों से मिलने मेरठ में जा रहा है. इस पर एसटीएफ ने घेराबंदी की. एसटीएफ को देखते ही गैंगस्टर ने फायरिंग शुरू कर दी. उसने करीब 15 राउंड फायरिंग की. एसटीएफ की तरफ से 6 राउंड जवाबी फायरिंग की गई, जिसमें वो मारा गया.


दुजाना पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 60 से अधिक आपराधिक केस दर्ज हैं. इसमें गैंगस्टर के खिलाफ नोएडा, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हत्या, लूट, डकैती और उगाही जैसे संगीन मामलों में एफआईआर दर्ज हैं.