राजस्थान में आंधी-बारिश के साथ ओले गिरे, 20 से ज्यादा जिलों में आंधी का अलर्ट

Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में बुधवार को फिर बारिश और ओले गिरे। दोपहर करीब तीन बजे भरतपुर में जमकर बारिश हुई। शाम करीब 4.30 बजे दौसा में ओले गिरे। इससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। धौलपुर में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई।
बीते दो दिन से आंधी-बारिश के कारण राजस्थान के कई शहरों में पारा लुढ़क कर 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया।
जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर, बीकानेर जैसे गर्म इलाकों में पिछले तीन दिन के अंदर तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ गया।
धौलपुर के बसेड़ी थाना क्षेत्र के शापुरा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से अंकुश शर्मा (20) नाम के युवक की मौत हो गई।
वहीं, राहुल (15), रोहित (15) और मोहित (22) झुलस गए, जिन्हें बसेड़ी अस्पताल भेजा गया है। आकाश जयपुर से बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर रहा था।
दूसरा हादसा धौलपुर के ही कंचनपुर थाना क्षेत्र के फूंसपुरा गांव में हुआ।
यहां खेत पर शौच करने गया गजेंद्र सिंह (22) बारिश से बचने के लिए चारे से भरे गोदाम में जाकर छिप गया, लेकिन यहां वह आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया।
पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट देखें तो अजमेर, टोंक, बूंदी समेत अन्य शहरों में दिन में हल्के बादल छाए रहे।
शेष राजस्थान के शहरों में मौसम शुष्क रहा और धूप निकली। दो दिन से लगातार उत्तरी-पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान में हो रही बारिश-आंधी के कारण राज्य में गर्मी के तेवर थोड़े नरम हुए हैं।
सीकर जिले में जारी आंधी और बारिश का दौर अभी और चलेगा। जिले में 18 मई को 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चलने की संभावना है।
इस दौरान जिले के कई इलाकों में बारिश भी हो सकती है। 19 मई से मौसम में बदलाव शुरू होगा। मौसम शुष्क रहने के साथ ही तापमान में बढ़ोतरी भी होगी।
कोटा में मार्च-अप्रैल की तरह ही मई में भी मौसम का मिजाज बार-बार बदल रहा है। मई में तीसरी बार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है।
उमस वाली गर्मी ने लोगों को बेचैन किए रखा। हालांकि, दिन में हल्के बादल होने से तापमान में 1.1 डिग्री की कमी आई है। शाम को शहर में आंधी आई।
मौसम केन्द्र जयपुर से जारी फोरकास्ट के मुताबिक आज अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक के अलावा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जोधपुर, नागौर और गंगानगर एरिया में रात तक धूलभरी हवा चल सकती है।
पश्चिमी राजस्थान के जिलों में तो आंधी चलने के साथ कहीं-कहीं बादल छाने और बूंदाबांदी या ओले भी गिर सकते हैं।
बुधवार को राजस्थान के प्रमुख शहरों का तापमान
जिला अधिकतम न्यूनतम बारिश (एमएम)
अजमेर 38.3 29.2 -
जयपुर 40.6 30.0 -
पिलानी 41.4 25.9 1.4
सीकर 39.5 25.0 -
कोटा 43.0 32.0 -
जैसलमेर 41.2 26.8 -
धौलपुर 42.3 27.1 3.5
करौली 41.8 25.4 31.5
बीकानेर 41.8 30.2 -
गंगानगर 43.2 26.8 -