Janta Time

Indian Railway: यात्रीगण ध्यान दें! अब ट्रेन टिकट के साथ फ्री मिलेंगी ये सुविधाएं, जानिये

Indian Railway Free Facility: ट्रेन से सफर करने वालों यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अगर आप भी ट्रेन में सफर करते है और ट्रेन टिकट बुकिंग करते है तो आपको ऐसी बहुत सी सुविधाएँ फ्री में मिलती है. आइये जानते है आपको टिकट बुकिंग पर कौन कौन सी सुविधाएँ फ्री में मिलेगी...
 | 
Indian Railways, IRCTC, Train Ticket, indian railway facility, railway free facility, railway provides free facility, railway platform, train ticket free facility, free train ticket, train ticket, train ticket booking, railways provide free things, free wi-fi railway, indian train ticket booking, railway station, indian train railway, indian railways utility, free medical help in train, how to get medical help in train, how to get free wifi at railway station, travel insurance, travel insurance train tickets, train ticket insurance, भारतीय रेलवे, आईआरसीटीसी, भारतीय रेलवे फ्री सर्विस, ट्रेन टिकट, रेलवे फ्री सर्विस, रेलवे फ्री वाई-फाई, ट्रेन टिकट फ्री सर्विस, ट्रेन टिकट बुकिंग, फ्री मेडिकल, ट्रैवल इंश्योरेंस, रेलवे फ्री इंश्योरेंस

Janta Time, New Delhi : Indian Railway : आप ट्रेन टिकट (Train Ticket) खरीदने के बाद में इन सभी फ्री सुविधाओं का फायदा ले सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि ट्रेन टिकट बुकिंग (Train Ticket Booking) पर आपको कौन सी सुविधाएं फ्री में मिलती हैं-

करना होगा TTE से संपर्क

ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को रेलवे की तरफ से फ्री मेडिकल की सुविधा मिलती है. अगर आपकी यात्रा के दौरान तबियत खराब हो जाती है तो आपको रेलवे की तरफ से फर्स्ट एड (Indian Railways First Aid) की सुविधा फ्री में दी जाती है. इसके लिए आपको सिर्फ टीटीई से संपर्क करना होता है. 

वेटिंग रूम की सुविधा का ले सकते हैं फायदा

इसके अलावा कई बार ट्रेन लेट होती है तो ऐसे में आप फ्री वेटिंग रूम की सुविधा का भी फायदा ले सकते हैं. ट्रेन का इंतजार करने के लिए यात्रियों को फ्री वेटिंग रूम की सुविधा मिलती है. वैलिड टिकट लेने के बाद दिन के समय में ट्रेन आने से 2 घंटे पहले और यात्रा खत्म करने के 2 घंटे बाद फ्री में वेटिंग रूम का इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं, रात के समय में इसका समय 6 घंटे है.


फ्री वाई-फाई भी मिलेगा

भारतीय रेलवे (Indian Railway) अपने यात्रियों को फ्री वाई-फाई की सुविधा देती है और कोई भी यात्री प्लेटफॉर्म पर आधे घंटे के लिए बिना कोई पैसा खर्च किए मुफ्त इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकता है. आधे घंटे फ्री इंटरनेट सर्विस का इस्तेमाल करने के बाद यात्री रेलटेल से अपनी पसंद का प्लान ले सकते हैं. प्लेटफॉर्म पर 10 रुपये में 5 जीबी डेटा और 15 रुपये में 10 जीबी डेटा मिलता है, जिसकी वैलिडिटी एक दिन होती है और 34 MBPS की स्पीड मिलती है. इसके अलावा 20 रुपये में 5 दिन के लिए 10 जीबी डेटा मिलता है. देश के ज्यादातर स्टेशन पर ये सुविधा मिलती है.

रख सकते हैं अपना सामान

इसके अलावा आप क्लॉक रूम की सुविधा को थोड़े ही पैसों में ले सकते हैं. आप क्लॉक रूम में बैग, ट्रैवल बैग इत्यादि रख सकते हैं. क्लॉक रूम के लिए पहले 24 घंटे के लिए 15 रुपये चार्ज देना होता है और इसमें यात्री 10 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से सामना रख सकते हैं. इसके बाद अगले 24 घंटे के लिए 20 रुपये और 12 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से पैसे देने होंगे.