Janta Time

Liquor scam: मीडिया से जुड़ा दिल्ली शराब घोटाला, न्यूज चैनल का हेड गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

 | 
Liquor scam: मीडिया से जुड़ा दिल्ली शराब घोटाला, न्यूज चैनल का हेड गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला 

liquor scam:  देश की राजधानी दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाले की जांच चल रही है। इस बीच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI)ने अरविंद कुमार सिंह नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

निजी चैनल में बतौर कमर्शियल हेड करता था काम

यहां बताया जा रहा है कि शराब घोटाले के वक्त अरविंद कुमार सिंह नोएडा के एक निजी चैनल में बतौर कमर्शियल हेड तैनात थे। सीबीआई के मुताबिक, जून 2021 से जनवरी 2022 के बीच हवाला के जरिए हुए पैसों की लेन देन में अरविंद कुमार सिंह शामिल थे। 

17 करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन

अरविंद कुमार सिंह के बारे में बताया जा रहा है कि वो India Ahead News चैनल के कर्मशियल प्रमुख के अलावा प्रोडक्शन कंट्रोलर भी थे। अरविंद कुमार सिंह को गोवा विधानसभा चुनाव के वक्त आम आदमी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार देख रही एक कंपनी के खाते में 17 करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई का दावा है कि यह पैसे हवाला नेटवर्क के जरिए भेजे गये थे। 

CBI ने हवाला ऑपरेटर्स के रिकॉर्ड खंगाले

जांच के दौरान CBI ने हवाला ऑपरेटर्स के रिकॉर्ड और WhatsApp के जरिए पाया है कि अरविंद कुमार सिंह जून 2021 से जनवरी 2022 के बीच हवाला के जरिए पैसों के ट्रांसफर में शामिल थे। 17 करोड़ रुपये की लेनदेन की गई थी। यह पैसे Chariot Media को भेजे गये थे। उस वक्त यह कंपनी गोवा में आम आदमी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार का काम देख रही थी।