Shamli News: हरियाणा पुलिस पर किया हमला और छुड़ा रहे थे आरोपी, मामले में रासुका की कार्रवाई

शामली। झिंझाना थाना क्षेत्र के केरटू गांव में मार्च माह में आरोपी को छुड़ाने, पुलिसकर्मियों से मारपीट और पिस्टल व चेन लूट के मामले में पुलिस ने आरोपी मुरसलीन पुत्र अलीशेर के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की है। इस मामले में पुलिस 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
हरियाणा की सोनीपत एसटीएफ 26 मार्च को थाना मधुबन जनपद करनाल में दर्ज हत्या के मुकदमे में 25 हजार के इनामी जबरूद्दीन उर्फ जबरू पुत्र सफी की तलाश में 26 मार्च को उसके गांव पहुंची थी।
इस पर जबरूद्दीन ने शोर मचा दिया था। ग्रामीणों ने हरियाणा पुलिस पर हमला कर उसे पुलिस हिरासत से छुड़ा लिया था। साथ ही मारपीट कर सरकारी पिस्टल, चेन आदि लूट ली थी। इस मामले में हरियाणा पुलिस के जवान ने संगीन धाराओं में दर्ज कराया था। झिंझाना पुलिस ने लूटी गई पिस्टल व कारतूस, चेन आदि बरामद कर अब तक 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
मुरसलीन व आलमदीन ने हमलावरों काे भड़का कर हरियाणा पुलिस के जवानों को जान से मारने का प्रयास कराया था। मुरसलीन घटना की वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है। एसपी अभिषेक झा ने बताया कि मुरसलीन के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की गई है।