Janta Time

मौसम ने फिर ली करवट, बारिश के साथ ओले गिरे, दो लोगों की मौत, कल भी इन जिलों में Yellow Alert

 | 
मौसम ने फिर ली करवट, बारिश के साथ ओले गिरे, दो लोगों की मौत, कल भी इन जिलों में Yellow Alert

Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान में बुधवार दोपहर बाद फिर मौसम बदल गया। तेज अंधड़ के साथ बारिश हुई। कुछ जगहों पर ओले भी गिरे। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की है। धौलपुर में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। मौसम विभाग ने गुरुवार को 10 जिलों में धूलभरी आंधी और बारिश होने का यलो अलर्ट जारी किया है।

ओलों के साथ बारिश, बिजली गिरने से दो की मौत

अलवर, भरतपुर, धौलपुर, दौसा, करौली सहित कई जगहों पर शाम को एक बार फिर मौसम ने पलटी मारी और चार बजे बादल छा गए तथा तेज हवाएं चलने लगी। इसके बाद बारिश हुई। धौलपुर जिले में अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से दो युवकों की मौत हो गई। कंचनपुर थाना इलाके के फूसपुरा गांव में खेत पर मौजूद युवक गजेन्द्र (24) की मौत हो गई। वहीं बसेड़ी थाना इलाके के साधपुरा गांव में युवक अंकुश (20) की मौत हो गई।

दौसा में करीब पांच मिनट तक बेर के आकार के ओले बरसते रहे। करौली के हिण्डौनसिटी में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई। देहात क्षेत्र में ढिंढोरा, हुक्मीखेडा, खिजूरी समेत कई गावों में चना-मटर के आकार के ओलों के साथ हुई तेज बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे। इसके अलावा मंडावरा, क्यारदा, कैलाशनगर, झारेडा, अलीपुरा, कटकड़, फैलीपुरा, टोडूपुरा, रीठौली, गावडा मीना, काचरौली, सनेट, खेड़ा, जमालपुर, कोटरी, झारेडा, मंडावरा, अलीपुरा, बझेड़ा, क्यारदा, करसौली, खरेटा, सिघान, खीपकापुरा में भी खूब बारिश हुई।

ऐसा रहेगा आगे मौसम

मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार प्रदेश में नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव आएगा। बीकानेर, जोधपुर, जयपुर व भरतपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं अचानक तेज हवाएं/आंधी व हल्की बारिश होने की संभावना है।

18 मई को भी जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में आंधी बारिश की गतिविधियां के जारी रहने की संभावना है। 19 से 21 मई के दौरान अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने व तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने की संभावना है। एक और नया आंधी बारिश का दौर 22 मई से राज्य में शुरू होने की संभावना है।