Maruti की इस कार से दूर भाग रहे लोग, बिक्री में नहीं हो रहा इजाफा, बस 300 लोगों ने खरीदी

Maruti Suzuki Car Sales: एसयूवी कारों की लोकप्रियता के कारण भारत में सेडान कारों का दबदबा कम होता जा रहा है। लेकिन इस दौरान मारुति सुजुकी का डिजायर (Maruti Suzuki Dzire) एक ऐसी सेडान कार है जो लगातार टॉप 10 में अपनी जगह बनाई हुई है। हालांकि मारुति सुजुकी के पास एक और सेडान कार है जिसकी बिक्री तेजी से घटती जा रही है।
कंपनी ने इसे कुछ समय पहले नए अवतार में भी लॉन्च किया था, लेकिन इसके बावजूद कार की बिक्री में इजाफा नहीं हो रहा है। हम जिस कार की बात कर रहे हैं, वह मारुति सुजुकी सियाज (Maruti Suzuki Ciaz) है।
मारुति सुजुकी सियाज (Maruti Suzuki Ciaz) एक प्रीमियम सेडान कार है जिसकी बिक्री लगातार कम होती जा रही है। मार्च महीने में इस कार की सिर्फ 300 यूनिट बिकी हैं जबकि मार्च 2022 में इस कार की 1834 यूनिट बिकी थी। इसके आधार पर कार की बिक्री में 83% की गिरावट आई है। सेडान कारों की लिस्ट में यह नौवें नंबर पर है लेकिन मारुति सुजुकी की कारों में बिक्री के मामले में यह सबसे निचले पायदान पर रही है।
कीमत और फीचर्स
मारुति सुजुकी की सियाज सेडान की शुरुआती कीमत 9.30 लाख रुपये से होती है जो कि 12.29 लाख रुपये तक जा सकती है। इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन होता है जो 105PS की पावर और 138Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। फरवरी महीने में कंपनी ने इस सेडान को अपडेट कर नए सेफ्टी फीचर्स और डुअल टोन एक्सटीरियर कलर दिया था।
इस कार में Ciaz के सभी वेरिएंट में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) और हिल-होल्ड असिस्ट स्टैंडर्ड फीचर के रूप में हैं। सुरक्षा के लिए, यह कार डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और ISOFIX चाइल्ड-सीट एंकरेज जैसे फीचर्स के साथ आती है।
मार्च में टॉप 10 कारों की लिस्ट
गाड़ी का नाम | यूनिट |
---|---|
मारुति सुजुकी स्विफ्ट | 17,559 |
मारुति सुजुकी वैगनआर | 17,305 |
मारुति सुजुकी ब्रेजा | 16,227 |
मारुति सुजुकी बलेनो | 16,168 |
टाटा नेक्सॉन | 14,769 |
हुंडई क्रेटा | 14,026 |
मारुति सुजुकी डिजायर | 13,394 |
मारुति सुजुकी ईको | 11,995 |
टाटा पंच | 10,894 |
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा | 10,045 |