Janta Time

Dimple Kapadia: अब इस सीरीज में डिंपल कपाड़िया मचाएगी धमाल, पहले भी कई फ़िल्में हुई हिट

 | 
Dimple Kapadia, Pathaan, brahmastra, Dimple Kapadia films, Dimple Kapadia career, Dimple Kapadia superhit films, Dimple Kapadia series, saas bahu aur flamingo, saas bahu aur flamingo release date, डिंपल कपाड़िया, डिंपल कपाड़िया फिल्म, डिंपल कपाड़िया करियर, डिंपल कपाड़िया वेब सीरीज, पठान, ब्रह्मास्त्र, सास, बहू और फ्लेमिंगो, सास, बहू और फ्लेमिंगो रिलीज डेट

Dimple Kapadia Films: डिंपल कपाड़िया बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने 70 के दशक में अपना फिल्मी करियर शुरू किया था और पांच दशकों के बाद वो अब भी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर रही हैं. उनके पास काम की कोई कमी नहीं है. पिछले सालों में उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं.

डिंपल कपाड़िया की पहली फिल्म बॉबी थी, जो साल 1973 में आई थी. ये फिल्म ब्लकॉबस्टर रही थी. जब उन्होंने इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड डेब्यू किया तो उस समय उनकी उम्र लगभग 15 साल थी. वहीं अब वो 65 साल की हो चुकी है और अब भी वो फिल्मों में अहम किरदार निभा रही हैं.

50 सालों बाद भी दे रही हैं सुपरहिट

कई बार ऐसा देखा गया है कि कई सितारों का करियर महज कुछ ही सालों में खत्म हो जाता है. हालांकि डिंपल कपाड़िया का करियर 50 साल का हो चुका है और वो भी हिट-सुपरहिट फिल्में दे रही हैं. वो सलमान खान की हिट फ्रेंचाइजी दबंग का भी हिस्सा रही हैं. दबंग की आखिरी किश्त 2017 में आई थी, जो कि फिल्म का तीसरा पार्ट था. और इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 146 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी.

पिछले कुछ सालों में दी कई सुपरहिट फिल्में

दबंग 3 के बाद भी पिछले कुछ सालों में उन्होंने एक से बढ़कर एक कई शानादर और सुपरहिट फिल्में दी हैं. 2020 में आई अंग्रेजी मीडियम भी एक अच्छी फिल्म थी. भले ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाया था, लेकिन इस फिल्म को काफी सराहा गया था.

पिछले साल रणबीर कपूर की ब्रह्मास्त्र आई थी. डिंपल कपाड़िया इस फिल्म का भी हिस्सा थीं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की थी. डिंपल कपाड़िया की सुपरहिट फिल्मों ब्रह्मास्त्र भी शामिल है.

वहीं इस साल जनवरी में आई पठान ने तो बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1050 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन किया. इस फिल्म में डिंपल कपाड़िया का रोल लोगों को काफी ज्यादा पसंद आया. वो शाहरुख खान के बॉस के रोल में दिखी थीं.


इस सीरीज से करने जा रही हैं धमाका

डिंपल कपाड़िया अब एक नए अवतार में नजर आने वाली हैं. 5 मई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उनकी नई वेब सीरीज सास, बहू और फ्लेमिंगो रिलीज हो रही है. ये सीरीज काफी थ्रिलिंग होने वाली है. इसका ट्रेलर पहले ही सामने आ चुका है, जिसमें डिंपल कपाड़िया को एक खूंखार रोल में दिखाया है. ट्रेलर ने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए. इसमें डिंपल कपाड़िया एक खतरनाक ड्रग माफिया के रोल में दिखने वाली हैं.