क्यों नहीं करते सलमान खान शादी, रिश्ता टूटने का है डर? भाइयों के डिवोर्स पर कही ये बात

Janta Time, Viral Desk; Bollywood Actor Salman Khan News: सलमान खान हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं. लाखों करोड़ों में उनकी फैन फोलोइंग है. कई सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में वो दे चुके हैं. फैमिली मैन हैं. अपनी दरियादिली के लिए चर्चा में भी रहते हैं और विवादों से पुराना नाता भी है. कई बार दिल लगा चुके हैं. इतना कुछ है सलमान की लाइफ में, लेकिन बस एक चीज़ नहीं है. और वो है सलमान खान की वाइफ.
सलमान खान 57 साल के हैं, लेकिन अब तक उन्होंने शादी नहीं की. सलमान से एक दो मरतबा नहीं, बल्कि हज़ारों बार ये सवाल हो चुका है कि वो शादी कब करेंगे? लेकिन हर बार ही वो इस सवाल का जवाब या तो मज़ाक में देते हैं या टाल देते हैं. उनके फैंस हमेशा ये सवाल करते हैं कि ‘भाई’ आखिर क्यों हमेशा हमेशा के लिए किसी की ‘जान’ नहीं बनना चाहते?
नहीं टिकी सलमान के दोनों भाइयों की शादी
सलमान खान, अरबाज़ खान और सोहेल खान दोनों से बड़े हैं. अरबाज़ खान ने साल 1998 में ही मलाइका अरोड़ा से शादी कर ली थी. मगर दोनों का रिश्ता कई साल बाद आखिर टूट गया. दोनों ने साल 2017 में एक दूसरे से तलाक ले लिया. सोहेल खान की शादी का हश्र भी ऐसा ही हुआ.
सोहेल खान ने भी साल 1998 में ही शादी की थी. उन्होंने सीमा सजदेह को अपना हमसफर बनाया था. मगर दोनों की राहें करीब 24 साल बाद जुदा हो गईं. यानी सलमान के दोनों ही भाइयों का रिश्ता नहीं टिक सका. रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया था कि तलाक से पहले सलमान ने सोहेल की शादी बचाने की भी कोशिश की. हालांकि वो कामयाब नहीं हुए.
क्या इसलिए नहीं करते शादी?
सलमान खान हाल ही में कपिल शर्मा के शो पर फिल्म किसी का भाई किसी की जान को प्रमोट करने पहुंचे थे. इस दौरान कपिल ने उनसे कहा कि फिल्म में आपके तीनों भाई आपको शादी के लिए मनाने की कोशिश कर रहे हैं. क्या सोहेल और अरबाज़ ने आपसे कहा नहीं कि हमारी बात तो आपने कभी नहीं सुनी और इनकी सुन रहे हो.
इस पर सलमान खान ने कहा कि उन्होंने कभी मेरी नहीं सुनी. कुछ देर चुप रहने के बाद उन्होंने कहा कि अब सुन रहे हैं. उनकी इस बात से वहां सभी हंसने लगते हैं. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या सलमान खान इसलिए शादी नहीं करते कि उन्हें रिश्ता टूटने का डर है. अब सच्चाई क्या है ये तो भाईजान ही बता पाएंगे. लेकिन फैंस का सवाल तो आज भी बरकार है- भाई शादी कब करेंगे?