Haryana New highway: हरियाणा को मिली बड़ी सौगात, अब बनने वाला है फोरलेन हाईवे, 530 करोड़ रुपये हुए मंजूर
हरियाणा में गुरुग्राम के पास नूंह से लेकर मुंडका तक नेशनल हाईवे 248ए को 4 लेन को लेकर बड़ी खबर मिली है। जिसमें अब बजट को लेकर सरकार के पास अप्रुवल के लिए फाइल भेज दी है। आइये देखते है पूरा प्लान...

Janta Time, New Delhi हरियाणा में नूंह से राजस्थान की सीमा के पास स्थित मुंडाका (Nuh-Mundaka 4 Lane Highway) तक नेशनल हाईवे 248ए को 4 लेन का हाईवे बनाने के लिए 530 करोड़ की डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार कर ली गई है.
इसे उच्च अधिकारियों के पास बजट पास कराने की अनुमति के लिए भेज दिया गया है. अधिकारियों का कहना है कि बजट पास होने के बाद इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा. इस क्षेत्र के निवासी पिछले कई सालों से नेशनल हाईवे को 4 लेन का करने की मांग कर रहे थे.
दरअसल, ये सड़क दुर्घटनाओं का गढ़ बन चुकी है. इस पर आए दिन हादसों में लोगों की मौत होती है. फिलहाल ये हाईवे केवल 2 लेन का है और इसमें कई जगह पर गड्ढे हैं जो हादसों को न्योता देते हैं. 248ए को गुरुग्राम-अलवर हाईवे के नाम से भी जाना जाता है. इस हाईवे पर नूहं से मुंडाका तक की रोड को 4 लेन का किया जाना है.
मालब-भादस में सीसी रोड
लोक निर्माण विभाग ने जो डीपीआर तैयार की है उसमें गुरुग्राम-अलवर हाईवे पर भादस और मालब में सीसी रोड बनाने का भी प्रस्ताव है. दरअसल, मालब में हल्की बारिश में भी सड़क की हालत बदतर हो जाती है.
इसके अलावा बड़कली चौक और गोहाना मोड़ अंडरपास बनाया जाएगा. हाईवे के चौड़ीकरण के बाद यहां टोल प्लाजा भी लगाया जा सकता है. साथ ही हादसों को कम करने के लिए यहां ट्रक लेन को अलग बनाने की योजना है.
क्या होती है सीसी रोड
सीमेंट क्रॉन्क्रीट रोड को सीसी रोड कहा जाता है. इन्हें सीमेंट और कॉन्क्रीट के मिक्सचर से बनाया जाता है. ये सड़के काफी मजबूत होती हैं और जल्दी टूटती नहीं है. मालब में सीसी रोड बन जाने से वहां बरसात के समय में भी गाड़ी चलाना आसान होगा.
हादसों का गढ़
हाईवे पर नूहं से मुंडाका तक की सड़क को डेथ हाईवे भी कहा जाता है. 2014-18 के बीच वहां करीब 1852 सड़क हादसे हुए जिसमें 770 लोगों की जान चली गई. इसलिए यहां के लोगों ने हाईवे के चौड़ीकरण और उसे दुरुस्त करने की मांग उठाई थी. अब इस पर जल्द ही काम शुरू हो सकता है.