Janta Time

अगले एक घंटे में तेज तूफान के साथ मूसलाधार बारिश का अलर्ट, आसमानी बिजली और ओले भी गिरेंगे

 | 
अगले एक घंटे में तेज तूफान के साथ मूसलाधार बारिश का अलर्ट, आसमानी बिजली और ओले भी गिरेंगे
मौसम अलर्ट:- सक्रिय WD के कारण पश्चिमी राजस्थान से आ रही रेतीली आंधी व बारिश, अगला रुख हरियाणा एवं पूर्वी राजस्थान के इलाकों की तरफ: उत्तर भारत को एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ ने प्रभावित करना शुरू कर दिया है जिसके प्रभाव से आज दिन चढ़ने के साथ ही राजस्थान के गंगानगर, बीकानेर, जोधपुर व जैसलमेर जिले पर बेहद सक्रिय बादलों का निर्माण देखा जा रहा है।

जिस के कारण इन चारों जिलों में कहीं हल्की कहीं भारी बारिश की गतिविधियां तेज हवाओं के साथ हो रही है, कुछ जगह ओलावृष्टि भी देखी जा रही है।


हल्के सक्रीय बादल दक्षिण राजस्थान पर भी मौजूद है।
जिस के कारण फिलहाल उदयपुर डूंगरपुर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा चित्तौड़गढ़ जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश की गतिविधियां जारी हैं।

उत्तर पश्चिमी राजस्थान पर मौजूद बेहद सक्रिय बादलों की चाल व तीव्रता को देखते हुए अगले 1 से 3 घंटों के दौरान उत्तर व पूर्वी जैसलमेर, उत्तर-पूर्वी बाड़मेर, जालौर, पाली, जोधपुर, बीकानेर, दक्षिण व पूर्वी श्रीगंगानगर, दक्षिणी हनुमानगढ़, चूरू, नागौर औऱ अजमेर जिले में तेज आंधी के बाद कही हल्की कही भारी बारिश होगी।
कुछ जगह तूफानी हवाओँ के साथ भारी बारिश व ओलावृष्टि भी सम्भव है।

दक्षिणी राजस्थान के उदयपुर, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़ और बांसवाड़ा जिले में भी बादलों की आवाजाही एवं कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की गतिविधियां होंगी।
कुछ जगह तेज बौछारें भी कर सकती है।

वही पंजाब-हरियाणा, पूर्वी राजस्थान, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम लगभग साफ ही बना हुआ है।
आंशिक बादल भी बनी हुई है लेकिन अभी कहीं बारिश की गतिविधियां नहीं हो रही।
लेकिन शाम होने के साथ राजस्थान पर मौजूद बादल दक्षिण पंजाब, हरियाणा के पश्चिमी इलाकों व राजस्थान के पूर्वी भागों तक पहुंचेंगे।
जिस के कारण इन इलाकों में भी कई जगह हल्की से मध्यम बारिश व कुछ जगह भारी बारिश और ओलावृष्टि की गतिविधियां देखी जाएगी।

MD Weather Report 28 May: मौसम विभाग ने शनिवार को हरियाणा, उत्तर-पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया। मौसम विभाग के वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने कहा कि अरब सागर से आ रही नमी की वजह से उत्तर-पूर्वी भारत में आज और कल एक जैसा मौसम रहेगा और उत्तर-पश्चिमी भारत में अगले पांच दिनों में भारी बारिश होने की आशंका है। मौसम विभाग ने उत्तर-पूर्वी उत्तर प्रदेश और अन्य इलाकों में रविवार को भारी बारिश की आशंका भी जताई है।

मौसम राजस्थान गंगानगर,बीकानेर,जैसलमेर पकिस्तान बॉर्डर से मौसम में तेजी से बदलाव शुरू हो गया है

वहीं, उत्तर भारत में शनिवार को कई राज्यों में तेज बारिश होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत विभिन्न अंचलों में 11 लोगों की मौत हो गई। प्रदेश में कई जगहों पर 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली तेज आंधी से पेड़ गिरे और खंभे उखड़ गए। उत्तराखंड में 29 और 30 मई के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि पंजाब, हरियाणा, झारखंड आदि राज्यों में भी बारिश से लोगों को रोजमर्रा के कार्यों में परेशानी हुई। राजस्थान में बारिश संबंधी घटनाओं की वजह से मौतों का आंकड़ा 13 पहुंच गया। उधर, हिमाचल प्रदेश में हिमपात से कई स्थानों पर पर्यटक फंस गए, जिनके लिए रेस्क्यू कार्य जारी है।

राजस्थान में भी भारी बारिश
पूर्वी राजस्थान में कई स्थानों पर भारी वर्षा हुई, जबकि पिछले 24 घंटों में राज्य के अलग-अलग इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। आपदा राहत एवं प्रबंधन विभाग के मुताबिक, पिछले दो दिनों में राज्य में बारिश और तूफान से कुल 13 लोगों की मौत हुई है। राजस्थान सरकार प्रदेश में हाल में आंधी- तूफान एवं ओलावृष्टि में जान गंवाने वालों लोगों के परिजनों को पांच -पांच लाख रुपए की सहायता राशि देगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह घोषणा शनिवार को की।

हरियाणा एवं पंजाब में भी बरसे बादल
हरियाणा के कुछ हिस्सों में भी बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, हिसार, करनाल, नारनौल, रोहतक, भिवानी, कुरुक्षेत्र और रेवाड़ी में रातभर बारिश हुई है। विभाग की ओर से बताया गया कि पंजाब के बठिंडा और फरीदकोट में भी बारिश हुई।

Weather forecast Delhi weather 28 May Rainfall Alert: बीते 15 दिनों में उत्तर भारत के मौसम में जबरदस्त उथलपुथल देखने को मिली है. कभी तेज धूप तो कभी तेज हवाओं के साथ बारिश. कुल मिलाकर कहीं आफत कहीं राहत वाली स्थिति के बीच मौसम विभाग (IMD) ने बड़ी जानकारी देते हुए कहा है की अगले रविवार से लेकर अगले कुछ दिनों के मौसम में दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से झमाझम बारिश हो रही है. कई राज्यों में शनिवार सुबह तेज बारिश के साथ आंधी- तूफान देखा गया. इसके जलते कई फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा.

इन राज्यों में 72 घंटे तक चेतावनी 
मौसम विभाग नेकहा है की फिलहाल भारी बारिश और आंधी तूफान से जल्द राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग का कहना है की  अरब सागर से आई नमी के कारण उत्तर पश्चिम भारत में रविवार को ऐसा ही मौसम रहेगा. उत्तर पश्चिम भारत में 4 दिन तक आंधी चलने का पूर्वानुमान भी लगाया गया है. रविवार को उत्तर-पूर्वी यूपी में भारी बारिश और अन्य इलाकों में आंधी की संभावना है. यानी उत्तर पश्चिमी भारत के लोग 28-30 मई के बीच झमाझम बारिश होती रहेगी. प्री मानसून बारिश वाली इस तेज बारिश के दौर से 31 मई के बाद ही कुछ राहत मिलने की संभावना है . मौसम विभाग के मुताबिक यूपी, हरियाणा और पूर्वोत्तर राजस्थान के कुछ हिस्सों में भारी बारिश से मुश्किलें बढ़ सकती हैं. इसी तरह उत्तरी राजस्थान में 28-29 मई को कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है

दक्षिण भारत का हाल
मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण भारत की बात करें तो केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में हल्की से मध्य बारिश अगले पांच दिनों तक जारी रहने की संभावना है. तमिलनाडु में 27 मई, केरल में 27-29 मई, साउथ इंटीरियर कर्नाटक में 29 मई को भारी बारिश होगी.

भले ही 26 मई से नौ तपा की शुरुआत हो चुकी हो, लेकिन अभी 4 दिनों तक मौसम कूल कूल रहेगा और गर्मी परेशान नहीं करेगी. 23 मई की रात से मौसम लगातार परिवर्तनशील रहा है और 24 मई से 27 मई के दौरान पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से हरियाणा के ज्यादातर इलाकों में बरसात और बूंदाबांदी दर्ज की गई।  तेज हवाएं और अंधड़ भी चलते रहे। इस दौरान दिन के तापमान में सामान्य से लगभग 12 से 14 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट रही।

चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य में एक जून तक मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील बने रहने की संभावना है। इस दौरान 28 व 29 मई को भी बीच-बीच में ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादलवाई, गरज चमक व हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।