Janta Time

हरियाणा के थाना गांव की बुजुर्ग महिला की अपील पर मुख्यमंत्री की घोषणा, जानिये क्या बोले हरियाणा सीएम

 | 
haryana news,haryana live news,latest news haryana,breaking news haryana,political news of haryana,hindi news channel haryana,haryana,haryana news live tv,nonstop haryana news,haryana news conclave,haryana hindi news,haryana news conclave 2023,haryana news live,haryana cm,haryana breaking news,haryana khabar,today haryana news headlines,haryana cm manohar lal,haryana news today,30 april haryana news

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कुरुक्षेत्र जिला के गांव थाना में जन संवाद कार्यक्रम के दौरान गांव की बुजुर्ग महिला द्वारा गांव में बसों के न रूकने की शिकायत पर बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि पिहोवा और कुरूक्षेत्र डिपो की कम से कम 8 बसों का गांव में स्टॉप होगा। इतना ही नहीं, नागरिकों की सुविधा के लिए बस स्टॉप पर बसों के रुकने का समय लिखकर चस्पा किया जाएगा, ताकि गांववासियों को बसों के आवागमन की जानकारी उपलब्‍ध हो सके।

मुख्यमंत्री ने रोडवेज महाप्रबंधक कुरुक्षेत्र को निर्देश दिए कि कैथल व पिहोवा डिपो की बसों का 12 घंटे का रूट चार्ट बनाएं तथा चालक व परिचालक को गांव थाना के निर्धारित रूट पर बसें रोकने के निर्देश दें।

जनसंवाद के दौरान गांव थाना निवासी कर्मबीर ने मुख्यमंत्री को बताया कि पिहोवा के एक निजी अस्पताल में आयुष्मान योजना के तहत ईलाज करवाया था, लेकिन अस्पताल ने इलाज के लिए 20 हजार रुपये की राशि वसूली।

इसी प्रकार, गांव की एक छोटी बच्ची ने भी मुख्यमंत्री के समक्ष इसी निजी अस्पताल की शिकायत रखते हुए कहा कि उसकी माँ ने इस अस्पताल से इलाज करवाया था और आयुष्मान योजना के लाभार्थी होते हुए भी उनसे 25 हजार रुपये की राशि ली गई। इस पर मुख्यमंत्री ने पूरे मामले की जांच कर सिविल सर्जन, कुरुक्षेत्र को नियमानुसार कार्यवाही करने के आदेश दिए।

गांव थाना में 4 करोड़ रुपये की राशि से करवाए जा रहे विकास कार्य

मनोहर लाल ने कहा कि गांव थाना में 4 करोड़ रुपये की राशि से भिन्न-भिन्न योजनाओं के तहत विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि थाना गांव में आयुष्मान भारत योजना के तहत 2849 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बने हैं। इनमें से 577 लाभार्थियों ने 66 लाख 44 हजार 328 रुपए का इलाज करवाकर लाभ प्राप्त किया है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए राज्य सरकार ने इस वर्ष 1 लाख 83 हजार करोड़ रुपए का बजट रखा है। सरकार हरियाणा एक-हरियाणवी एक की भावना से बिना भेदभाव के हर विधानसभा क्षेत्र का समान विकास करवा रही है।

जन संवाद कार्यक्रम मैं आस-पास के गांवों के 15 सरपंचों ने अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों की समस्याएं रखीं। उन समस्याओं को मुख्यमंत्री ने समाधान करने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर मुद्रण एवं लेखन राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।