Janta Time

Haryana News: गर्मी की छुट्टियों का हुआ ऐलान, इस बार नही लगेगी 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं

 | 
Haryana News

Haryana News: देशा हो या प्रदेश छुट्टियों का इंतजार स्कूल में पढ़ने वाले सभी बच्चों को हमेशा रहता है। इन दिनों स्कूली बच्चों के लिए खुशखबरी सामने आ रही है। हरियाणा सरकार ने गर्मी की छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। हरियाणा में एक जून से गर्मी की छुट्टियां हो जाएंगी। खास बात यह है कि इस बार गर्मी की छुट्टियों में किसी भी कक्षा को स्कूल में नही आना होगा। छुट्टियों में 9वीं से 12वीं कक्षा के बच्चों की भी कक्षाएं नहीं लगेंगी। यह निर्णय स्कूल शिक्षा विभाग ने लिया है।

विभाग ने नहीं जारी किया पत्र
बता दें कि अभी तक इस संबंध में कोई अधिकारिक पत्र नहीं जारी किया गया है लेकिन जल्द ही आने वाले दिनों में इसे लेकर पत्र भी जारी किया जाएगा। दरअसल, प्रदेश में कोरोना के दौरान स्कूल शिक्षा विभाग गर्मी की छुट्टियों में 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं लगाने के आदेश जारी करता रहा है।

कोरोना के कारण किया था बदलाव
इस दौरान शिक्षकों को भी बच्चों के साथ संपर्क में रहना पड़ता था। ये कक्षाएं ऑनलाइन लगाई जाती थी। अब कोरोना पूरी तरह से समाप्त हो चुका है इसलिए विभाग ने इस बार गर्मी की छुट्टियों में किसी भी कक्षा की कक्षाएं न लगाने का निर्णय लिया है. आदेश के बाद ही पता चलेगा क्लास लगेंगी या नहीं.