Janta Time

Haryana News: तिरुपति बालाजी धाम के लिए हिसार से पहली ट्रेन हुई रवाना! देखें आने जाने की पूरी समय सारणी

 | 
Haryana News: तिरुपति बालाजी धाम के लिए हिसार से पहली ट्रेन हुई रवाना! देखें आने जाने की पूरी समय सारणी 

हरियाणा के हिसार से आंध्रप्रदेश स्थित तिरुपति बालाजी धाम के लिए शनिवार दोपहर 2.10 बजे ट्रेन रवाना हुई। अब सप्ताह में प्रत्येक शनिवार को श्रद्धालुओं को इस ट्रेन की सुविधा मिलेगी। वापसी में मंगलवार को तिरुपति धाम से शाम चार बजे ट्रेन रवाना होगी।

शनिवार को रेलवे स्टेशन के काउंटर से तिरुपति धाम जाने के लिए किसी ने टिकट रिजर्वेशन नहीं करवाई। हालांकि इस ट्रेन में सादलपुर, लोहारू, सीकर जाने वाले कुछ यात्री पहुंचे थे।

सामान्य डिब्बे में हिसार से तिरुपति बालाजी धाम जाने का किराया 525 रुपये है। स्लीपर का 1050 रुपये, थर्ड एसी का 2640 रुपये और सेकंड एसी का 3720 रुपये किराया है।

श्रद्धालुओं की सुविधाओं को देखते हुए बालाजी स्पेशल ट्रेन का विस्तार जयपुर से हिसार तक किया गया है। अभी तक यह ट्रेन जयपुर से तिरुपति बालाजी के बीच चल रही थी। श्रद्धालुओं की मांग को देखते हुए इसे हिसार तक बढ़ाया गया है।

यह ट्रेन हिसार से सादलपुर, लोहारू, चिड़ावा, झुंझनू, नवलगढ़, सीकर, रींगस, ढेहर का बालाजी, जयपुर होते हुए सोमवार सुबह 9 बजे तिरुपति बालाजी धाम पहुंचेगी।

यह रहेगी ट्रेन की हिसार से समय सारिणी

हिसार से दोपहर 2.10 बजे चलेगी
सादलपुर से चलेगी दोपहर 3.50 बजे
लोहारू से चलेगी शाम 4.50 बजे
चिड़ावा से चलेगी शाम 5.19 बजे
झुंझनू से चलेगी शाम 5.43 बजे
नवलगढ़ से चलेगी शाम 6.12 बजे
सीकर से चलेगी शाम 6.45 बजे
रींगस से चलेगी देर शाम 7.35 बजे
ढेहर का बालाजी से चलेगी रात 9.20 बजे
जयपुर से चलेगी शनिवार रात 9.40 बजे
तिरुपति बालाजी धाम पहुंचेंगी सोमवार सुबह 9 बजे

तिरुपति बालाजी धाम से ट्रेन की समय सारिणी

तिरुपति बालाजी धाम से चलेगी मंगलवार शाम 4 बजे
जयपुर से चलेगी गुरुवार शाम 5.55 बजे
ढेहर का बालाजी से चलेगी शाम 6.05 बजे
रींगस से चलेगी शाम 6.48 बजे
सीकर से चलेगी देर शाम 7.55 बजे
नवलगढ़ से चलेगी रात 8.22 बजे
झुंझनू से चलेगी रात 9.10 बजे
चिड़ावा से चलेगी रात 9.34 बजे
लोहारु से चलेगी रात 10.22 बजे
सादलपुर से चलेगी रात 11.30 बजे
हिसार पहुंचेंगी गुरुवार दोपहर 1 बजे