Janta Time

Haryana Roadways: जींद से हरिद्वार के लिए हरियाणा रोडवेज बस शुरू, अब रूट पर 4 गाड़ियां दौड़ेंगी, किराया 360 रुपए प्रति व्यक्ति

 | 
Jind To Haridwar Fourth Haryana Roadways Bus Start, Night bus service, Haridwar will be able to travel in just Rs 450, bus service started for Haridwar, Haryana Roadways bus reached Hisar from Haridwar set on fire by unknown people, Haryana Roadways Bus, Haryana Roadways Bus Stand Hisar, Haryana Roadways Hisar to Chandigarh via Kaithal , Hisar to Kurukshetra, Hisar to Kaithal, Hisar to Khatushyam Bus, Hisar to Chandigarh, Hisar to Chandigarh Time Table, Hisar to Zirakpur, Hisar to Narwana, Hisar to Paonta Sahib, Hisar to Mehandipur Balaji, Hisar to Yamunanagar, Hisar to Vrindavan Bus Started, Hisar to Shimla, Hisar to Haridwar, new bus service from Hisar to Haridwar, Hisar to Haridwar bus

Haryana Roadways News: हरियाणा रोडवेज के जींद डिपो ने जींद से हरिद्वार के लिए एक और नई बस सेवा शुरू की गई है। यह बस जींद से सुबह 8 बजे चलेगी, जो सफीदों, पानीपत, शामली होते हुए हरिद्वार तक जाएगी। इससे यात्रियों और श्रद्धालुओं को काफी फायदा होगा। अब जींद से हरिद्वार के लिए यात्रियों को दिन भर में 4 बसें मिल सकेंगी।


चारों बसों का टाइम शेड्यूल

जींद से हरिद्वार के लिए पहली बस सुबह 5 बजकर 50 मिनट पर जींद बस स्टैंड से चलती है। इसके बाद दूसरी बजकर 6 बजकर 20 मिनट, तीसरी बस सुबह 8 बजे और फिर चौथी बस दोपहर 12 बजे जींद से हरिद्वार के लिए चलेगी। जींद से हरिद्वार की दूरी 252 किलोमीटर है और किराया 360 रुपए प्रति व्यक्ति है।

सोमवार को चंडीगढ़ की बस 4 बजे जाएगी

वहीं सोमवार को चंडीगढ़ जाने वाले यात्रियों की संख्या भी ज्यादा रहती है। ऐसे में केवल सोमवार को यात्रियों की सुविधा के लिए पहली बस सुबह 4 बजे चलाई जाएगी। अन्य दिनों में चंडीगढ़ के लिए पहली बस सुबह साढ़े 4 बजे ही चलेगी। जींद से चंडीगढ़ के बीच की दूरी 201 किलोमीटर है और किराया 240 रुपए प्रति व्यक्ति है।

रोडवेज बेहतरीन बस सर्विस के लिए प्रतिबद्ध

जींद के DI जसमेर खटकड़ ने बताया कि इसके लिए जींद से सुबह 8 बजे एक और बस चलाई गई है। वहीं सोमवार को चंडीगढ़ जाने वाले यात्रियों की संख्या भी ज्यादा रहती है। इसलिए सोमवार को स्पेशल सुबह 4 बजे चंडीगढ़ के लिए बस चलेगी। विभाग का प्रयास है कि यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा दी जा सके।