Haryana Weather: मूसलाधार बारिश के साथ गिरे बड़े बड़े ओले, लोगों को गर्मी से राहत तो मिली लेकिन हुआ नुकसान भी

अभी अभी तेज अधड के साथ मुसलाधार बारिश के साथ बड़े बड़े ओले गिरे, बारिश से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है लेकिन कई जगहों पर बिजली के खम्बे, पेड़ गिरने से काफी नुक्सान भी हुआ हैं हवा में ज्यादा धूल कण होने के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत भी हो रही थी लेकिन हल्की बारिश से कुछ राहत भी हैं।
मई महीने के मध्य में तापमान का पारा भी पिछले कई दिनों से 42 डिग्री से ऊपर था। जिसके कारण लोग गर्मी से परेशान थे। वहीं बिजली के कट भी ज्यादा लग रहे थे।
हरियाणा, राजस्थान, पंजाब के कई जिलों में आंधी-तूफान और ओलों की बारिश के कारण लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली हैं लेकिन बड़े नुक्सान से। तूफान के कारण कई जगह बिजली भी बाधित हुई हैं। आने वाले दिनों में मौसम के मिजाज ऐसा ही रहने की आशंका है। ऐसे में आपको ब्लैकआउट का सामना भी करना पड़ सकता है।
कृषि मौसम विज्ञान विभाग, चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार
हकृवि -भारत मौसम विज्ञान विभाग :अल्पअवधि मौसम पूर्वानुमान : 17.05.2023 @रात्रि 10.40 बजे जारी --अगले तीन घण्टों के दौरान हरियाणा के सिरसा, फतेहाबाद,हिसार, जींद, चरखीदादरी जिलों व आसपास के क्षेत्रों में हवायों व गरजचमक के साथ कहीं कहीं बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना है।इस दौरान कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश की भी संभावना बन रही है।
ल्ली-एनसीआर और इसके आसपास के इलाकों में लोगों को गर्मी और धूल के गुबार से राहत मिलने वाली है। मौसम विज्ञान विभाग ने अपने ताजा अपडेट्स में इसकी जानकारी दी है।
आईएमडी के अपडेट्स से पहले ही दिल्ली-एनसीआर के आसमामनों में बादल छा गए हैं। वहीं, ठंडी हवाएं चलने लगी हैं।
मौसम विभाग ने कहा, ”अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली, उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, मध्य-दिल्ली, पूर्वी दिल्ली और एनसीआर (लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला) सोनीपत, रोहतक, खरखौदा (हरियाणा) बड़ौत, बागपत, मेरठ, मोदीनगर, गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़, सियाना, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, जहांगीराबाद (यूपी) और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।”