औद्योगीकरण में ऐतिहासिक परिवर्तन, हरियाणा में बनने जा रहा तीसरा सबसे बड़ा मारुति सुजुकी प्लांट, लाखो युवाओं को सीधी नौकरी

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी-जेजेपी की गठबंधन सरकार ने औद्योगीकरण को बढ़ावा देने के लिए औद्योगिक नीतियों में ऐतिहासिक परिवर्तन किए, जिसके कारण पिछले साढ़े तीन वर्ष में 34 हजार करोड़ रुपए का निवेश आया। उन्होंने कहा कि आज खरखौदा आईएमटी में मारुति-सुजुकी अपना नया प्लांट स्थापित कर रही है, जिसके शुरू होने से यहां के 15 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। वे रविवार को खरखौदा में जेजेपी द्वारा आयोजित विजय संकल्प रैली को संबोधित कर रहे थे।
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि खरखौदा आईएमटी में मारुति-सुजुकी प्लांट के शुरू होने से इस क्षेत्र में औद्योगिक व रोजगार क्रांति आएगी, जिससे खरखौदा आने वाले समय में गुरुग्राम की तरह विश्व में अपनी अलग पहचान स्थापित करेगा। उन्होंने कहा कि मारुति अपना प्लांट स्थापित करने के लिए तेजी से कार्य कर रही है ताकि प्लांट को निश्चित समय से पहले शुरू किया जा सके। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मारुति प्लांट के शुरू होने से इस क्षेत्र में और भी अनेक कंपनियां स्थापित होगी, जिससे इस क्षेत्र के विकास को और अधिक गति मिलेगी।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गठबंधन सरकार ने किसान व आढ़ती दोनों को मजबूत बनाने के लिए कार्य किया है। उन्होंने कहा कि आज सरकार द्वारा किसानों की फसलों के दाम सीधे उनके खातों में भेजे जा रहे है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा सरकार ने किसानों के खातों में 13 हजार करोड़ रुपए का सीधा भुगतान किया ताकि किसान और मजबूती के साथ आगे बढ़ सके। इसके साथ सरकार ने आढ़तियों की आढ़त भी समय पर देने का कार्य किया, जिससे आज प्रदेश के आढ़ती भी पूरी तरह खुश है और सरकार के साथ किसान को सशक्त बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं।
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पहले की सरकारों में जब किसानों की फसल प्राकृतिक आपदा के कारण खराब हो जाती थी तो खराबे की राशि दो साल से अधिक समय में आती थी, लेकिन वर्तमान सरकार ने 30 दिन के अंदर किसानों को फसल खराबे की 181 करोड़ राशि मुहैया करवाने का कार्य किया है।
उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार हरियाणा में गांवों का शहरी तर्ज पर विकास करवा रही है। आज ग्रामीण बच्चों के पढ़ने के लिए सरकार द्वारा प्रदेश में एक हजार ई-लाइब्रेरी खोली जा जा रही है। इसके अलावा गांवों में कम्यूनिटी सेंटर बनाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के प्रत्येक गांव में पीने की पानी की व्यवस्था, बच्चों के खेलने के लिए स्टेडियम का निर्माण, गांवों में पक्की गलियां व सड़कें सरकार द्वारा बनाई जा रही है ताकि ग्रामीण विकास को भी बढ़ावा मिले।
Maruti Suzuki Plant Haryana: औद्योगीकरण को बढ़ावा देने के लिए औद्योगिक नीतियों में ऐतिहासिक बदलाव किए, जिसके परिणामस्वरूप गठबंधन सरकार के कार्यकाल में हरियाणा में 35,000 करोड़ रुपये का निवेश हुआ।
हरियाणा के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। प्रदेश के खरखौदा में अब तीसरा प्लांट लगाने की तैयारी शुरु हो गई है। इसके लिए कंपनी की तरफ से 100 एकड़ जमीन खरीद लिया गया है।
हरियाणा (Haryana) राज्य की गिनती भारत के प्रमुख ऑटो हब (Auto Hub) के रूप में होती है। राज्य में पहले से ही मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) समेत कई ऑटो कंपनियों के प्लांट हैं।
अब कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) और सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Suzuki Motorcycle India Pvt Ltd) राज्य में नया प्लांट लगाने वाली है. इसके लिए दोनों कंपनियां राज्य में करीब 20 हजार करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट (Investment) करेंगी, जिससे करीब 13 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।
मारुति और सुजुकी ने खरीदी इतनी जमीन
हरियाणा सरकार (Haryana Govt) के एक स्टेटमेंट में कहा गया कि राज्य ने पिछले कुछ साल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal) के नेतृत्व में औद्योगिक विकास सहित कई क्षेत्रों में तेजी से प्रगति की है।
हरियाणा सरकार प्रदेश को एक इंडस्ट्री एंड ऑटोमोबाइल हब बनाने की दिशा में सक्रियता से कार्य कर रही है। सरकारी बयान में कहा गया कि राज्य में ऑटोमोबाइल सेक्टर (Automobile Sector) के विकास का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मारुति सुजुकी राज्य में अपना तीसरा संयंत्र लगा रही है।
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड, सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं आधारभूत संरचना विकास निगम एक समझौते पर हस्ताक्षर किया गया है। यह समझौता आईएमटी खरखैदा में 800 एकड़ और 100 एकड़ जमीन के आवंटन को लेकर किया गया था।
मारुति हरियाणा में अपना तीसरा प्लांट लगा कर रही है, यह राज्य के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि एमएसआईएल ने इस प्लांट के लिए आईएमटी खरखौदा में अतिरिक्त 800 एकड़ जमीन खरीदी है। यह प्लांट लगाने के लिए कंपनी 18,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी और इससे 11,000 लोगों को रोजगार मिलेगा। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड भी इंजन सहित दोपहिया वाहनों का प्लांट लगाने के लिए 100 एकड़ जमीन खरीदी है। कंपनी 1,466 करोड़ रुपये इन्वेस्ट करेगी और इस प्लांट से 2000 लोगों को रोजगार मिलेगा।
नए प्लांट की इतनी होगी सालाना क्षमता
हरियाणा में प्रस्तावित तीसरे प्लांट के बारे में मारुति सुजुकी के एक प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी ने कई राज्य सरकारों के साथ चर्चा की, लेकिन हरियाणा ही सबसे सही लगा। उन्होंने कहा कि इस प्लांट की क्षमता हर साल 250,000 वाहन बनाने की होगी. यह प्लांट 2025 तक चालू होगा।
कंपनी ने साल 1983 में गुरुग्राम (Gurugram) में अपना पहला प्लांट बनाया था. उसके बाद कंपनी मानेसर (Manesar) में एक अन्य प्लांट लगा चुकी है और रोहतक में एक मॉडर्न आरएंडडी सेंटर भी चला रही है. हरियाणा के गुरुग्राम और मानेसर में स्थित दोनों प्लांट सालाना लगभग 15.5 लाख यूनिट्स का निर्माण करते हैं।