Haryana Roadways की बसों में बिना टिकट यात्री मिले तो कंडक्टर होगा जिम्मेदार, होगी कड़ी करवाई

जनता टाइम, चंडीगढ़ : Haryana Roadways : हरियाणा रोडवेज की बसों में अब अगर कोई यात्री बगैर टिकट के मिला तो परिचालक जिम्मेदार होगा। उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
परिचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वह हर यात्री से व्यक्तिगत रूप से टिकट के बारे में पूछेंगे। हालांकि, परिवहन निदेशालय के फैसले के खिलाफ रोडवेज कर्मचारी यूनियनें लामबंद हो गई हैं।
परिवहन निदेशालय में बड़ी संख्या में ऐसी शिकायतें पहुंची हैं, जिनमें बसों की चेकिंग के दौरान यात्री बगैर टिकट के यात्रा करते मिले। जांच दल ने कई बार पाया गया है कि कई यात्रियों को परिचालक द्वारा टिकट नहीं दी जाती हैं।
खासकर दूसरे राज्यों में जाने वाली बसों में ऐसी शिकायतें ज्यादा हैं। विभाग ने इसके लिए परिचालकों को जिम्मेदार मानते हुए कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं।
‘यह फरमान परिचालकों के खिलाफ अन्याय है’
वहीं, रोडवेज कर्मचारी यूनियनों ने कहा है कि यह फरमान परिचालकों के खिलाफ अन्याय है, क्योंकि टिकट के जिम्मेदार यात्री खुद भी हैं। टिकट के लिए परिचालकों की जवाबदेही के आदेश को वापस लेने की मांग को लेकर सोमवार को हरियाणा रोडवेज जागृति मंच द्वारा विभिन्न स्थानों पर दो घंटे का प्रदर्शन कर महाप्रबंधकों को ज्ञापन सौंपे गए।
ज्ञापन में परिचालकों का पे-ग्रेड बढ़ाने और चालक-परिचालकों को जोखिम भत्ता देने की मांग भी उठाई गई है। पंचकूला में डिपो महाप्रबंधक की अनुपस्थिति में यातायात प्रबंधक व्योम शर्मा को ज्ञापन दिया गया।
यूनियन के डिपो प्रधान राजकुमार वर्मा व राज्य कमेटी के पदाधिकारी कुलदीप शर्मा ने कहा कि तीनों मांगों पर कार्रवाई नहीं की गई तो 15 जून को पूरे प्रदेश में सभी डिपो में सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक चार घंटे का सांकेतिक धरना दिया जाएगा।