Janta Time

हरियाणा में विवाहिता से शारीरिक संबंध बनाने का दवाब देकर जान से मारने की धमकी देने का मामला, फ़ोन कर करता है अश्लील बातें

 | 
हरियाणा क्राइम न्यूज़,#haryananews haryanacrimenews haryana,haryananewslive,latestharyananews,crimenews,haryananewsinhindi,haryananew,अम्बाला,हरयाणा,Haryana crime news,#haryananews haryanacrimenews haryana,haryananewslive,latestharyananews,crimenews,haryananewsinhindi,haryananew,Ambala,Haryana

Haryana News : हरियाणा के अम्बाला में एक विवाहिता ने गांव के ही एक युवक पर शारीरिक बनाने के लिए दबाव बनाने के आरोप लगाए हैं। युवक फोन कर अश्लील बातें करता है। और शारीरिक संबंध बनाने को कहता है। वहीं  विवाहिता ने युवक पर कई बार रास्ता रोकने का भी आरोप लगाया है। जिस कारण परिवार की मानसिक हालत खराब है। यह  मामला बराड़ा थाना क्षेत्र का है।


पुलिस को सौंपी शिकायत में विवाहिता ने बताया कि पिछले कई दिनों से गांव का ही हीरा लाल उसके पास मोबाइल पर इंटरनेट कॉल पर अश्लील बातें करता है। बार-बार शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालता है।


जान से मारने की देता है धमकी 

विवाहिता ने युवक पर जान से मारने की धमकी देने के भी आरोप लगाए हैं। विवाहिता ने बताया कि आरोपी ने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। कई बार उसका रास्ता भी रोका।आरोपी हीरा लाल की वजह से विवाहिता काफी परेशान आ चुकी है। उसकी शादीशुदा जिंदगी पर भी बहुत प्रभाव पड़ रहा है। महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पास आरोपी की सारी रिकॉर्डिंग भी हैं।

पुलिस ने  दर्ज की FIR

बराड़ा थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 354-A, 341, 506 के तहत केस दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।