Janta Time

घर से भागी नाबालिग के मिलते ही दादी और बाप ने मिलकर उतारा मौत के घाट; रातों-रात कर दिया संस्कार

 | 
घर से भागी नाबालिग के मिलते ही दादी और बाप ने मिलकर उतारा मौत के घाट; रातों-रात कर दिया संस्कार

हरियाणा के पानीपत के एक गांव में झूठी शान की खातिर ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। जहां नाबालिग बेटी के भागने पर नाराज परिजनों ने बेटी की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद रातों-रात लड़की के शव का संस्कार भी कर दिया गया।

जिसके बारे में पड़ोसियों को भी भनक नहीं लगने दी। मामले का खुलासा उस वक्त हुआ, जब पुलिस को स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि लड़की के भागने के बाद उसे पुलिस ने बरामद कर परिजनों के हवाले कर दिया था, लेकिन इसके बाद लड़की घर पर दिखाई नहीं दी।

मामले की जांच करते हुए पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाया। साथ ही पिता, दादी समेत 4 लोगों पर हत्या, साक्ष्य को खुर्द-बुर्द करने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

कहानी बनाई- लड़की ने खुदकुशी की थी

ASP मयंक मिश्रा ने बताया कि कुछ समय पहले लड़की अंजना उर्फ स्वीटी (17) किसी परढाना निवासी लड़के के साथ घर छोड़कर चली गई थी। लड़का-लड़की के बीच प्रेम प्रसंग था। पुलिस ने दोनों को बरामद कर लड़की के नाबालिग होने के चलते उसे शेल्टर होम भेज दिया और लड़के को नाबालिग को बहला-फुसला कर भगा ले जाने के आरोप में न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

कुछ दिनों बाद लड़की के परिजन अंजना को शेल्टर होम से घर ले आए। बुधवार को पुलिस को सूत्रों के हवाले से पता चला कि लड़की गायब हो चुकी है। ASP ने अपने स्तर पर जांच को आगे बढ़ाते हुए लड़की से मिलने की बात की तो लड़की उन्हें नहीं मिली। जब लड़की के पिता से इस बारे में पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि उसने खुदकुशी कर ली और उसका दाह संस्कार भी कर दिया गया है।

गांव वालों से पूछताछ में भी गहराया शक
जब गांव में जाकर इस बारे में गहनता से पूछताछ की गई तो पता चला कि मरने के बाद उनके घर में कोई रोने तक की आवाज नहीं आई और लड़की की दादी जगह-जगह कहती घूम रही है कि उसने जो करना था वह कर दिया।

जिससे पुलिस का शक गहरा गया और सख्ती से पूछताछ करने पर पता चला कि पिता ने अपनी मां और दो अन्यों के साथ मिलकर अंजना की चुनरी से गला घोंट कर हत्या कर दी थी। इसके बाद रात 12 बजे उसका अंतिम संस्कार कर दिया था।