Janta Time

हरियाणा में नहीं दिखेंगे तोंद वाले पुलिसकर्मी, फिट होने के बाद मिलेगी ड्यूटी, विज ने दिए आदेश

 | 
Increased difficulties of policemen with belly in Haryana

हरियाणा न्यूज़- हरियाणा में अब मोटे पुलिस वाले नहीं दिखेंगे। फील्ड से अब उनका पुलिस लाइन में ट्रांसफर किया जाएगा। सूबे के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को इस बाबत लिखित निर्देश जारी किए हैं। आदेश में कहा गया है कि जिन पुलिसकर्मियों का वजन बढ़ गया है और लगातार समय के साथ बढ़ता जा रहा है उनका ट्रांसफर पुलिस लाइन में किया जाए।

लिखित आदेश में कहा गया है कि जिन पुलिसकर्मियों का वजन बढ़ गया है और लगातार समय के साथ बढ़ता जा रहा है, उनको व्यायाम के माध्यम से फिट किया जा सके और उसके बाद ही उन्हें ड्यूटी पर लगाया जा सके।

कई पुलिसकर्मियों के निकल आए हैं पेट

विज ने गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को लिखित निर्देश में कहा है कि "प्राय: यह देखा गया है कि पुलिस विभाग में कई पुलिस कर्मियों का वजन अधिक हो गया है और समय के साथ-साथ उनका वजन और अधिक बढ़ता जा रहा है। इससे वह अपनी ड्यूटी पूरी मुस्तैदी से नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में यह जरूरी हो गया है कि पुलिसकर्मियों को फिट किया जाए।

योग से कम करना होगा पेट

अनिल विज ने अपने निर्देश में यह भी लिखा है कि "मैं चाहूंगा कि पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों की फिटनेस बनाए रखने के लिए, जिन पुलिस अधिकारी, कर्मी का वजन अधिक हो गया है, उन्हें पुलिस लाइन में स्थानांतरित किया जाए और जब तक वे ड्यूटी के लिए फिट नहीं हो जाते, तब तक उन्हें व्यायाम करवाया जाए। अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस कर्मियों की फिटनेस बहुत आवश्यक है, इसी को मद्देनजर रखते यह निर्देश दिए गए है ताकि राज्य को अपराधमुक्त किया जा सके।

योगा ट्रेनर भी रहेगा मौजूद

पुलिस लाइन में पेट कम करने के लिए योगा ट्रेनर भी मौजूद रहेगा। साथ ही फार्मासिस्ट भी इस दौरान पुलिस लाइन में हाजिर रहेगा। इसके साथ ही हर रोज की एक्टिविटी भी दर्ज की जाएगी, जिसकी रिपोर्ट मुख्यालय भेजी जाएगी। इससे पहले 2022 में भी हरियाणा पुलिस के डीजीपी की ओर से इस बाबत आदेश जारी किए जा चुके हैं।