Rain in Haryana: हरियाणा में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि, अगले कुछ घंटों में इन जिलों में भी हो सकती है बारिश

Haryana Weather Forecast: देश के उत्तर पर्वतीय क्षेत्रों में मंगलवार से सक्रिय हुए एक नए पश्चिमी विक्षोभ से एक बार फिर से बुधवार को हरियाणा, एनसीआर में मौसम में बदलाव देखने को मिला। बुधवार को शाम चार बजे के बाद रोहतक में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि दर्ज की गई। इसले अलावा दोपहर के समय भिवानी और झज्जर में भी बारिश की गतिविधियां दर्ज की गई। अगले दो तीन घंटों के लिए मौसम विभाग ने कुछ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार अगने दो से तीन घंटे में रोहतक, झज्जर, सोनीपत, भिवानी और चरखी दादरी व आसपास के एरिया में 30 से 40 प्रति किलोमीटर की तेज हवाओं के साथ बारिश, ओलावृष्टि की संभावना है। विभाग ने सलाह जारी की है कि इस दौरान पेड़ों के नीचे न खड़े हों और ओलावृष्टि के दौरान किसी सेफ प्लेस पर रहें।
बता दें कि मौसम विभाग ने 17 व 18 मई के दौरान बादलवाही, तेज गति से हवाएं चलने और हल्की बारिश की संभावना जताई थी। इसे लेकर भारतीय मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया था।
मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया था कि कि वर्तमान में ऊपरी वायुमंडल में चलने वाली जेट धाराओं का रुख दक्षिणी होने से पश्चिमी विक्षोभ इस माह में असरदार साबित हो रहे हैं। उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उत्तरी राजस्थान और प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों पर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने से 13 से 15 मई के दौरान कुछ स्थानों पर हल्की बारिश व बूंदाबांदी की गतिविधियों को दर्ज किया गया। इससे तापमान में आंशिक गिरावट भी दर्ज हुई।
19 मई से फिर बढ़ेगा तापमान
19 से 22 मई के दौरान एक बार फिर से हवाओं की दिशा में बदलाव होने से तापमान में बढ़ोतरी और गर्मी अपना असर दिखाएगी। मगर 23 मई को एक नया ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 23 से 25 मई के दौरान फिर से प्री मानसून गतिविधियां देखने को मिलेगी। इस साल भी नौतपा में तापमान में उतार चढ़ाव जारी रहेगा।