Janta Time

काजल राघवानी और प्रदीप पांडे रोमांस विडियो हुआ वायरल, देखकर लोग हुए बेकाबू, यहां देखे वायरल विडियो

 | 
काजल राघवानी और प्रदीप पांडे रोमांस विडियो हुआ वायरल, देखकर लोग हुए बेकाबू, यहां देखे वायरल विडियो
Janta Time, New Delhi, Bhojpuri song: भोजपुरी सिनेमा में इन दिनों एक से बढ़कर एक कलाकार और आर्टिस्ट सामने आ रहे हैं। इन कलाकारों ने न सिर्फ अपनी फिल्मों को हिट बनाया है बल्कि भोजपुरी दर्शकों के अलावा देशभर के अन्य दर्शकों के दिल में जगह बनाने में भी कामयाब हुए हैं और इसी का नतीजा है कि आजकल भोजपुरी इंडस्ट्री के गाने देश के हर हर गली मोहल्ले में सुनने को मिल जाते हैं। आइए जानते है इस वीडियो के बारे में....

भोजपुरी के गानों को लोग देखना और सुनना खाते पसंद करते हैं। इसी कड़ी में आज हम बात करने वाले हैं भोजपुरी इंडस्ट्री के उभरते हुए अभिनेता प्रदीप पांडे चिंटू के बारे में प्रदीप पांडे चिंटू (Pradeep Pandey Chintu) निसंदेह भोजपुरी सिनेमा के हैंडसम और टैलेंटेड खिलाड़ी है।

प्रदीप पांडे चिंटू (Pradeep Pandey Chintu) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) का एक गाना काफी तेजी से वायरल हो रहा है जो लोगों को पसंद आ रहा है। काजल राघवानी (Kajal Raghwani) और प्रदीप पांडे चिंटू (Pradeep Pandey Chintu) की हॉट केमिस्ट्री से सजा हुआ इस गाने का नाम है पसीना छूट जाएगा। यह गाना भोजपुरी फिल्म होते होते प्यार हो गया से लिया गया है। इस गाने को आशुतोष तिवारी ने अपने शब्दों से सजाया है।

जिसके लिए म्यूजिक साजन मिश्रा ने दिया हैं। गाने को खुद प्रदीप पांडे चिंटू ने संगीता करजाना के साथ मिलकर गाया है। वायरल होने वाले इस गाने को अब तक 14 लाख लोगों द्वारा देखा जा चुका है और हजारों लोगों ने इस गाने को लाइक किया है।


इस गाने को वर्ष 2022 में 13 दिसंबर के दिन एंटरटेन रंगीला नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था। इस फिल्म की स्टार कास्ट के बारे में बात करें तो इस फिल्म में Pradeep Pandey Chintu, Kajal Raghwani, Krishana Kumar, Awdhesh Mishra, Amit जैसे कलाकार मौजूद है। पोस्ट होने के बाद से ही लोग लगातार इस गाने को प्यार दे रहे हैं और इसको पसंद किए जा रहे हैं।