Kanchanjunga Express Train Accident In West Bengal Siliguri 2024

Kanchanjunga Express

सोमवार, 17 जून को पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में एक मालगाड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन से टकरा गई (Kanchanjunga Express Train Accident) । हादसा न्यू जलपाईगुड़ी के पास हुआ. इस टक्कर के परिणामस्वरूप कंचनजंगा एक्सप्रेस की कई बोगियां पटरी से उतर गईं. खबर है कि फिलहाल इस हादसे में 8-9 लोगों की मौत हो गई है और 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. मौतों की संख्या बढ़ने की आशंका है.

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना का कारण ट्रेन चालक का ट्रैफिक लाइट पर ध्यान न देना था। नतीजा ये हुआ कि मालगाड़ी कंचनजंगा ट्रेन के पिछले हिस्से से टकरा गई. इस घटना में Kanchanjunga Express Train Accident की तीन बसें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. इस मार्ग पर स्वचालित ट्रैफिक लाइटें लगी हुई हैं और उनके बीच से एक ही समय में कई लाइनें गुजरती हैं, जिससे लगातार ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है। इसलिए ट्रेन के टकराने का खतरा अधिक रहता है।

kanchanjunga express accident
Kanchanjunga Express Train Accident

भारत में रेल दुर्घटनाओं का एक लंबा इतिहास है। सूची लंबी है. पश्चिम बंगाल रेलवे हादसे ने एक बार फिर हमें इन रेल हादसों की याद दिला दी. आइए एक नजर डालते हैं भारत में हुए सबसे घातक रेल हादसों पर…

2 जून, 2023: खड़ी गाड़ी से पीछे से टक्कर।

2 जून 2023 की रात उड़ीसा के बालासोर में एक दुखद ट्रेन हादसा हुआ। दो नहीं बल्कि तीन ट्रेनें दुर्घटनाग्रस्त हो गईं. एक मालगाड़ी और दो एक्सप्रेस ट्रेनें – कोरोमंडल सुपरफास्ट एक्सप्रेस और हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस। एक ट्रेन पटरी से उतर गई तो दूसरी ट्रेन पहली ट्रेन की बोगियों से टकराकर पटरी से उतर गई. यह रेल दुर्घटना 1999 के बाद से सबसे भीषण रेल दुर्घटना थी, जिसमें 270 से अधिक लोग मारे गए और लगभग 1,000 लोग घायल हो गए।

 

20 नवंबर 2016: पुखरायां में ट्रेन के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए.

20 नवंबर 2016 को ट्रेन नं. 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस सुबह करीब 3.10 बजे कानपुर के पास पुखरायां में पटरी से उतर गई। इस ट्रेन की करीब 14 बोगियां पटरी से उतर गईं. इस दुर्घटना में 146 लोगों की मौत हो गई और 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

 

20 मार्च 2015: जब जनता एक्सप्रेस पटरी से उतर गई.

20 मार्च 2015 को देहरादून से वाराणसी जा रही जनता एक्सप्रेस यूपी के रायबरली में पटरी से उतर गई थी. इस घटना में 58 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 150 लोग घायल हो गए. इस हादसे की वजह ब्रेक फेल होना है.

10 जुलाई, 2011: 15 यात्री कारें पटरी से उतरीं, 70 लोगों की मौत

10 जुलाई 2011 को यूपी के फतेहपुर के पास 15 कालका मेल बसें पटरी से उतर गईं. इस घटना में करीब 70 लोगों की मौत हो गई और 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए. प्राप्त संदेशों के मुताबिक ट्रेन के एयर कंडीशनिंग रूम में आग लगने और चिंगारी निकलने की खबर है. अधिकारियों ने बताया कि आपातकालीन ब्रेकिंग के कारण ट्रेन पटरी से उतर गई।

29 अक्टूबर 2005: पुल पर पानी भर जाने से दुर्घटना हुई।

29 अक्टूबर, 2005 को वेलिगोंडा ट्रेन दुर्घटना में कम से कम 114 लोग मारे गए और 200 से अधिक घायल हो गए। अचानक आई बाढ़ के कारण हैदराबाद के पास वेलिगोंडा में एक छोटा पुल बह गया। हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रेन इस पुल से गुजर रही थी.

10 सितंबर 2002: रफीगंज ट्रेन हादसा.

Kanchanjunga Express Train Accident
Kanchanjunga Express Train Accident

10 सितंबर 2002 को बिहार के रफीगंज के पास धावा नदी पर बने पुल पर राजधानी एक्सप्रेस बुलेट ट्रेन पटरी से उतर गई। इस दुर्घटना में लगभग 130 लोगों की मौत हो गई। आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शुरुआत में यह हादसा पुराने पुल पर लगी जंग के कारण हुआ, लेकिन बाद में पता चला कि यह हादसा स्थानीय नक्सलियों के कारण हुआ.

2 अगस्त 1999: कैसर ट्रेन दुर्घटना में 300 से अधिक लोगों की मौत

2 अगस्त 1999 को अवध असम एक्सप्रेस और ब्रह्मपुत्र मेल के बीच टक्कर हो गई. यह टक्कर कोलकाता के पास गैसल रेलवे स्टेशन पर हुई। यह दुर्घटना सबसे भीषण रेल दुर्घटनाओं में से एक थी, जिसमें 300 से अधिक लोग मारे गए और 600 से अधिक घायल हुए। ये सरकारी आंकड़े थे। सामान्य रेल डिब्बों में क्षमता से कई गुना लोग सवार होते थे। आशंका जताई गई थी कि मरने वालों की संख्या 1,000 से ज्यादा होगी.


Discover more from Janta Time

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Janta Time

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

सूर्य और पृथ्वी की दुरी करोड़ो किलोमीटर का है जाने कितना ? सुभाष चंद्र बोस कैसे बने भारत के पहले प्रधानमंत्री ? रोजाना भुना चना खाने के 7 फायदे रात को गर्म दूध पीने के फायदे आपको हैरान कर देंगे ये सोच आपकी जिंदगी बदल देगी
सूर्य और पृथ्वी की दुरी करोड़ो किलोमीटर का है जाने कितना ? सुभाष चंद्र बोस कैसे बने भारत के पहले प्रधानमंत्री ? रोजाना भुना चना खाने के 7 फायदे रात को गर्म दूध पीने के फायदे आपको हैरान कर देंगे ये सोच आपकी जिंदगी बदल देगी
Redmi 13 5G :Price Features & Specifications Anant Ambani के शादी में किसको कितने पैसे मिले ? HOW RAINY SEASON GOOD FOR YOU ? Safalta Ka Mantra :हमेशा के लिए बदल जायेगा आपका जीवन कॉफ़ी पीने के 7 फायदे देख कर आप और पीने लगोगे