एक Thar चालक ने पुलिसकर्मी को रौंदने की कोशिश, डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने कही ये बात...

दिल्ली से थोड़ी दूर ग्रेटर नोएडा में एक गाड़ी चालक ने पुलिसकर्मी को रौंदने की कोशिश की है। यह घटना ग्रेटर नोएडा वेस्ट में हुई जहां शाम के समय ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने ब्लैक शीशे वाली थार गाड़ी को रोकने की कोशिश की थी। पुलिसकर्मी द्वारा रोके जाने पर गाड़ी चला रहे चालक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को कुचलने की कोशिश की।
भाग्यशाली तरीके से ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने खुद को बचा लिया जिससे बड़ी दुर्घटना से बच गए। बताया जाता है कि शाम के समय ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख क्षेत्र में हनुमान मंदिर चौक पर ट्रैफिक जम लग जाता है।
वहीं कारण है कि इस इलाके में ट्रैफिक पुलिसकर्मी हमेशा तैनात रहते हैं ताकि जाम नहीं होता. शाम के समय इसी कारण ट्रैफिक पुलिसकर्मी गाड़ियों का चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान दूर से तेज रफ्तार वाली जेड ब्लैक थार ट्रैफिक पुलिसकर्मी की नजर में आ गई।
यहां देखिए वीडियो
ना खाकी का खौफ़, ना जान की चिंता
— Praveen Vikram Singh (@praveen_singh5) April 15, 2023
ग्रेटर नोएडा : हनुमान मंदिर चौराहे के समीप काले रंग की थार चालक ने वाहन जांच के दौरान यातायात पुलिसकर्मी पर गाड़ी चढ़ाने की करी कोशिश। थार पर चढ़ी हुई थी ब्लैक फ़िल्म। घटना का वीडियो हुआ वायरल PS BISRAKH @Uppolice @noidapolice pic.twitter.com/ss9wq1Qdzt
जब ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने ब्लैक शीशे वाली थार गाड़ी को रोकने की कोशिश की, तो उस चालक ने गाड़ी को रुकने की वाली कोई सुनवाई नहीं की. जैसे ही गाड़ी नजदीक आई, ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उसे रोकने की कोशिश की.
वाकई, ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने गाड़ी रोकने की कोशिश की थी लेकिन रईसजादे ने उन्हें कुचलने की कोशिश की. अब ये सच है कि ट्रैफिक कर्मचारी को बचा लेने के बाद भी उन्हें हल्की चोट लगी है.
उसके बाद, ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने बिसरख थाने जाकर थार सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस जाँच में जुट गई है और जल्द ही आरोपी को पकड़ने का दावा किया जा रहा है।
इस मामले में बिसरख थाना क्षेत्र में स्थित हनुमान मंदिर चौक के पास हुए घटनाक्रमों के बारे में डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने बताया है। जैसा कि बताया जा रहा है, ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने थार को रोकने की कोशिश की थी लेकिन चालक ने तेजी से गाड़ी लेकर फरार हो गया। अभी इस मामले की जांच जारी है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने गाड़ी का नंबर नोट कर लिया है और जांच के आदेश दे दिए गए हैं, जल्द ही गाड़ी की सीज की जाएगी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त के बाहर हैं।