Bank Holiday: मई में आधे महीने बंद रहेंगे बैंक, RBI ने की छुटियों की लिस्ट जारी, देखें

Bank Holiday May: बैंक से हर व्यक्ति का कहीं न कहीं जुड़ाव होता है। इसलिए सभी को जानना जरूरी हो जाता है कि बैंक कब-कब बंद रहने वाले हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने मई महीने में छुट्टियों की सूची जारी कर दी है ताकि लोग समय रहते अपने काम छुट्टियों का कैलेंडर देखकर ही प्लान कर सकें।
आरबीआई के मुताबिक मई 2023 में कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। हालांकि इन 12 छुट्टियों में दूसरा और चौथा शनिवार व रविवार भी शामिल हैं। अगर आपका बैंक संबंधी कोई काम छुट्टियों के दिन फंस रहा है तो समय रहते निपटा लें, अन्यथा परेशानी आ सकती है।
क्षेत्रीय आधार पर रहती हैं छुट्टिय़ां
बैंकों से हर व्यक्ति का कहीं न कहीं जुड़ाव होता है. इसलिए सभी को जानना जरूरी हो जाता है कि बैंक कब-कब बंद रहने वाले हैं. आपको बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने मई में छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. ताकि लोग समय रहते अपने काम छुट्टियों का कैलेंडर देखकर ही प्लान करें. आरबीआई के मुताबिक मई 2023 में कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे. हालांकि इन 12 छुट्टियों में दूसरा और चौथा शनिवार व रविवार भी शामिल हैं। यदि आपका बैंक संबंधी कोई काम छुट्टियों के दिन फंस रहा है तो समय रहते निपटा लें, अन्यथा परेशानी आ सकती है।
दरअसल, बैंकों की अधिकतर छुट्टियां क्षेत्र के आधार पर भी रहती हैं। जैसे 1 मई का महाराष्ट्र दिवस होता है। इसलिए 1 मई की छुट्टी केवल महाराष्ट्र राज्य में ही रहेगी। अन्य पूरे देश में बैंक यथावत खुलेंगे।
ये रही छुट्टियों की लिस्ट
1 मई दिन सोमवार को महाराष्ट्र दिवस मनाया जाता है. इसलिए केवल महाराष्ट्र में ही बैंक छुट्टी रहने वाली है. 5 मई को बुद्ध पुर्णिमा के चलते अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, झारखंड, लद्दाख, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मुंबई, मिजोरम, पंजाब, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल सभी राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहने वाली है.
9 मई को गुरू रविन्द्र नाथ टैगोर जयंती है. जिसके चलते पश्चिम बंगाल में बैंक बंद रहेंगे. 16 मई को सिक्किम का राज्य दिवस है. इसलिए सिर्फ सिक्किम में ही बैंक बंद रहेंगे. 22 मई 2023 को सोमवार है. लेकिन महाराणा प्रताप गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान में बैंक बंद रहेंगे. 24 मई को काजी नजरूल इस्लाम जयंती के चलते त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे.