Janta Time

Edible Oil Price: बढ़ने वाले हैं खाद्य तेलों के दाम, ये वजह आई सामने

 | 
Edible Oil

Edible Oil Price: एक बड़ी झटका देने वाली खबर आ रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, आने वाले समय में खाने के तेल की कीमतों में तूफानी उछाल देखने को मिल सकती है। भारत देश के सभी प्रमुख बंदरगाहों पर खाने के तेल की खेप अटकी पड़ी हैं। 

इसका कारण मुख्य रूप से सीमा शुल्क से जुड़े मुद्दों को बताया जा रहा है। भारत के खाद्य तेल निकाय साल्वेंट एक्स्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन (एसईए) ने बुधवार को बयान जारी कर बताया कि कच्चे सूरजमुखी और सोयाबीन तेल की खेपों को सीमा शुल्क से जुड़े मुद्दों के कारण बंदरगाहों पर रोक दिया गया है।

एसईए ने सरकार से इस मामले को तुरंत सुलझाने का अनुरोध किया है, क्योंकि इससे खाद्य तेलों की कमी और खुदरा कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है।

इस वाक्यांश से स्पष्ट होता है कि सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय झुनझुनवाला ने बताया है कि बिल ऑफ लेडिंग डेट को स्वीकार नहीं करने के कारण, कच्चे सूरजमुखी और सोयाबीन तेल के आयात को अब रोक दिया गया है और यह सीमा शुल्क बिल ऑफ एंट्री के लिए जोर दे रहा है। इसलिए, इस समय से अप्रैल 2023 तक इन खेपों को आयात नहीं किया जा सकेगा।

सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन (SEA) के वर्तमान अध्यक्ष अजय झुनझुनवाला ने अब कहा कि , ‘‘दुर्भाग्य से, सीमा शुल्क ’बिल ऑफ एंट्री’ (आयातित जिंसों के ब्योरे से जुड़ा दस्तावेज) के लिए जोर दे रहा है और ’बिल ऑफ लेडिंग डेट’ को भी स्वीकार नहीं कर रहा है, इसलिए एक अप्रैल 2023 से ऐसी खेपों को अभी के लिए रोक दिया गया है।’’ 
उन्होंने आगाह किया कि इस स्थिति से देश में खाद्य तेलों की कमी के साथ कीमत भी बढ़ सकती है।

एसोसिएशन ने खाद्य और वाणिज्य मंत्रालयों के समक्ष इस मुद्दे को पुरजोर तरीके से भी उठाया है और उनसे अनुरोध किया है कि विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) द्वारा अधिसूचित ’बिल ऑफ लेडिंग डेट’ के आधार पर इन दो खाद्य तेलों के आयात की अनुमति जल्द दी जाए। 

झुनझुनवाला ने एसईए सदस्यों को लिखे पत्र में बताया, ‘‘हम उम्मीद कर रहे हैं कि मामला जल्द ही सुलझ जाएगा।’’ भारत आयात के माध्यम से अपनी वार्षिक खाद्य तेल खपत का लगभग 56 % तक जरुरत को पूरा करता है। सालाना आयाात करीब 1.3-1.4 करोड़ टन तक का है।