प्री स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में फौजी शूटिंग स्पोर्ट्स एकेडमी के शूटरों का जलवा, प्री स्टेट में बनाई जगह

सिरसा : नाथूसरी चौपटा ब्लाक की फोजी शूटिंग स्पोर्ट्स एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने एयर पिस्टल शूटिंग मे शानदार प्रदर्शन कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे अपनी जगह बना ली है। मिली सफलता से परिवार, जिले के शूटिंग खिलाड़ियों और एकेडमी में खुशी की लहर है।
फौजी शूटिंग स्पोर्ट्स एकेडमी नाथूसरी चौपटा में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं (निशानेबाजों) ने 9 से 15 मई तक तुगलकाबाद (दिल्ली) में आयोजित प्री-स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था। इसके बलबूते सभी प्रतिभागियों ने स्टेट लेवल पर आयोजित होने वाले शूटिंग प्रतियोगिता में जगह बना ली है।
संचालक हरी सिंह और कोच प्रहलाद सिंह ने बताया कि फोजी शूटिंग स्पोर्ट्स एकेडमी के 8 छात्र-छात्राओं ने प्री-स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया था। जिसमे 7 लड़के और 1 लड़की शामिल थी। एकेडमी में प्रशिक्षिणरत सभी प्रतिभागी प्रगति, राजब कासनिया, मयंक कासनिया, धीरज, मोहित, प्रीतम, विकास, मनीष, नितिन जांगड़ा ने दस मीटर एयर राइफल से शूटिंग प्रतियोगिता में क्वालीफाई किया। बताया कि शूटिंग प्रतियोगिता में विभिन्न जनपदों से कुल 2800 से अधिक निशानेबाजों ने प्रतिभाग किया था।
बता दे की धीरज, प्रीतम, मनीष और विकास ने हरियाणा शूटिंग चेम्पियनशिप कम्पीटीशन में फोजी शूटिंग स्पोर्ट्स एकेडमी से टॉप किया। अभिभावकों, एकेडमी संचालक और कोच ने सभी को प्री स्टेट क्वालीफाई करने पर बधाई दी और उज्वल भविष्य की कामना करी। कोच ने बताया की धीरज, प्रीतम, मनीष और विकास ने बिलकुल सटीक निशानेबाजी कर अपने अभिभावकों और एकेडमी का नाम रोशन किया हैं। साथ ही बताया की सयुंक्त रूप से इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर से छात्र-छात्रा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए आ रहे हैं।