Janta Time

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य की बताई ये आदतें जिसमे होती है उनके बिगड़े काम भी आसानी से बन जाते हैं

 | 
Chanakya Gyan, Chanakya Vachan, Chanakya Updesh, chanakya niti, chanakya niti in hindi, chanakya niti quotes, chanakya niti on women, chanakya niti about women, chanakya niti about tree, chanakya niti, chanakya niakya, chanakya quotes, chanakya niti, quotes stories, short note on chanakya, chanakya niti life lessons, Jeevan Mantra, chanakya niti, priceless thoughts of chanakya, life mantra, lessons of chanakya, health tips by chanakya

आचार्य चाणक्य की नीतियां हर व्यक्ति की समस्याओं को दूर करने में कारगर साबित होती हैं. व्यक्ति की कुछ ऐसी आदतें होती हैं जो उनके लिए हानिकारक साबित होती हैं. इसके कारण उनके बनते हुए काम भी बिगड़ने लगते हैं. चाणक्य का मानना था कि अगर व्यक्ति अपने मन की कुछ इच्छाओं पर नियंत्रण कर ले तो उसे जीवन में सुख प्राप्त होते हैं.

चाणक्य के अनुसार व्यक्ति का मन बहुत चंचल होता है. जिसने अपने मन पर काबू कर लिया उसके जीवन में आसानी से परेशानियां नहीं आती हैं. ऐसे लोगों के बिगड़े हुए काम भी आसानी से बन जाते हैं. मन पर काबू करने वाले व्यक्ति का विवेक अन्य के मुकाबले अधिक समझदार होता है. वो जीवन से जुड़े निर्णय भी सही लेता है.

जिसका मन शांत होता है और जिसके स्वभाव में क्रोध अधिक होता है उनके जीवन में कई तरह की परेशानी आती है. वह अपने जीवन में ज्यादा खुश नहीं रह पाते हैं. चाणक्य के अनुसार एकाग्र मन सफलता की ओर ले जाता है.

प्रत्येक जीवन के व्यक्ति में सुख-दुख का उतार-चढ़ाव लगा रहता है. लेकिन जो इन परिस्थितियों में अपनी भावनाओं पर काबू रखते हैं वे अधिक समझदार कहलाते हैं. चाणक्य का मानना था कि सुख-दुख की चरम सीमा पर जो व्यक्ति पहुंचता है तो अधिकतर उसके मुंह से कुछ ऐसे शब्द निकल जाते हैं जूस के लिए घातक साबित होते हैं.