इंसानियत! किन्नरों ने करवाई बिना बाप की दो बेटियों की शादी, मरने के बाद भी पूरा किया वादा

बीकानेर से दिल को खुश करने वाली एक खबर सामने आई है. आमतौर पर हम किन्नर समाज को किसी परिवार की शादी या ख़ुशी के मौके पर नाचते-गाते हुए देखते हैं, लेकिन बीकानेर में किन्नरों ने बिना बाप की दो लड़कियों की शादी कराकर अपने किन्नर गुरु के वादे को पूरा किया है.
किन्नर ने बिना बाप की दो बेटियों की कराई शादी
दरअसल, मुस्कान बाई अग्रवाल बीकानेर के किन्नर समाज की अध्यक्ष हैं. वह गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद समय-समय पर करती रहती हैं. इस बार उन्होंने कुम्हार मोहल्ले में रहने वाले एक गरीब परिवार की दो बेटियों के हाथ पीले करवाए हैं.
बता दें इस परिवार में 9 सदस्य हैं. सात बहन, एक भाई और एक मां. इस परिवार के मुखिया रामलाल की साल 2017 में मृत्यु हो गई थी. रामलाल के जाने के बाद उनकी पत्नी बुद्धि देवी छोटा मोटा काम कर किसी तरह बच्चों का पेट भरती हैं. बीते सप्ताह इन सात बहनों में दो बहन बसंती और ममता की शादी. इसकी पूरी व्यवस्था किन्नर समाज की मुखिया मुस्कान बाई ने की. शादी का पूरा खर्च उन्होंने ही उठाया.
मरने के बाद भी किन्नर ने किया वादा पूरा
ख़बरों के मुताबिक मुस्कान बाई की गुरु स्वर्गीय रजनी बाई इस परिवार के बेटे होने की ख़ुशी में इनके घर मुबारकबाद देने पहुंची थी. इत्तेफाक से उसी दिन उसके पिता की मृत्यु हो गई थी. पत्नी अपनी सात बेटियों और एक बेटे की जिम्मेदारी को लेकर बहुत ही दुखी थी. ऐसे में रजनी बाई ने उस परिवार से वादा किया था कि वह उनकी दो बेटियों की शादी का खर्च उठाएगी.
लेकिन वादे को पूरा करने से पहले ही रजनी बाई की मौत हो गई. अब उनकी जगह लेने वाली किन्नर समाज की अध्यक्ष मुस्कान बाई ने उनके वादे को पूरा कर मिसाल कायम की है. किन्नर समाज ने दोनों बहनों की शादी में मेहमानों के भोजन से लेकर दहेज़ में दिए जाने वाले जेवर और भी जरूरत के सामान का पूरा खर्च खुद उठाया है.