Atiq Ahmed Murder: अतीक-अशरफ के शव कब्रिस्तान रवाना, कत्ल करने वाले तीनों को 14 दिनों की हिरासत

प्रयागराज: माफिया ब्रदर्स अतीक और अशरफ अहमद पर पुलिस कस्टडी के बीच घुसकर दनादन गोलियां बरसाने वाले तीनों हत्यारों को अब 14 दिन की न्यायिक हिरासत में रहना होगा।
रविवार शाम को पुलिस प्रयागराज जिला कोर्ट में तीनों हत्यारों को कड़ी सुरक्षा के साथ लेकर पहुंची। मजिस्ट्रेट नाग्रेंद सिंह की कोर्ट ने हत्यारों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस दौरान जिला कोर्ट के बाहर भारी पुलिस बल तैनात रहा।
कोर्ट के चारों रास्ते ब्लॉक कर दिए गए। दूसरी ओर, अतीक और अशरफ अहमद की पोस्टमार्टम पूरी हो चुकी है। दोनों माफिया ब्रदर्स के शव सुपुर्द-ए-खाक के लिए कब्रिस्तान ले जाए जा रहे हैं।
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या करने वाले तीनों शूटर अरुण मौर्य, सन्नी सिंह और लवलेश तिवारी को प्रयागराज की अदालत में पेश किया गया। यहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Uttar Pradesh | All three shooters, Arun Maurya, Sunny Singh and Lovelesh Tiwari who killed Atiq Ahmed and his brother Ashraf, were produced in the court in Prayagraj.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 16, 2023