Janta Time

तुअर, उड़द और मसूर की दाल को लेकर केंद्र सरकार ने लिया इस साल का सबसे बड़ा फैसला, देखें संभावित घोषणा

 | 
तुअर, उड़द और मसूर की दाल को लेकर केंद्र सरकार ने लिया इस साल का सबसे बड़ा फैसला, देखें संभावित घोषणा, Central government took the biggest decision of this year regarding pulses of tur, urad and lentils, see possible announcement

हाल ही में सरकार ने खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के माध्यम से दालों को लेकर महत्वपूर्ण एलान किया है। Government’s big announcement regarding pulses

इस एलान के तहत, कई प्रमुख उपायों को अपनाया जाएगा जो देश में दाल की कीमतों को संतुलित करने और उचित आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए विकसित किए जाएंगे। यह उपाय आम आदमी के लिए मुफ्त दाल उपलब्ध कराने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।

सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए कारोबारी साल 2023-24 के लिए कुछ दालों के लिए पर्चेज कैप हटा दिया है. प्राइस सपोर्ट स्कीम के तहत 2023-24 के लिए पर्चेज कैप हटाया है. तुअर, उड़द और मसूर के लिए खरीद की 40% की लिमिट को हटा दिया है.

इस फैसले के बाद अब किसान इस साल तुअर, उड़द और मसूर के प्रोडक्ट किसी भी दाम पर बेच सकते हैं. किसान इस वर्ष पीएसएस के तहत तूर, उड़द और मसूर की अपनी उपज का कितना भी हिस्सा बेच सकेंगे. इस फैसले से आगामी खरीफ और रबी सीजन के दौरान इन दालों का बुवाई क्षेत्र बढ़ने की उम्मीद है.

राज्य सरकारों को दिए सख्त निर्देश:

राज्य सरकारों को तुअर, उड़द पर स्टॉक लिमिट का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए गए है. राज्य सरकारों को तुअर, उड़द की कीमतों पर नजर रखने के भी निर्देश है.

आपको बता दें कि दालों की महंगाई को कंट्रोल करने के लिए सरकार ने हाल में कई कदम उठाए है.सरकार ने व्यापारियों जमाखोरों पर सख्ती बढ़ाई है.

एक महीने पहले उड़द दाल 110 रुपए प्रति किलो के दाम पर मिल रही थी, जो अब सस्ती होकर 108 रुपए प्रति किलो पर आ गई है.