Janta Time

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी पर विवादित बयान! आपत्तिजनक बयान पर दी सफाई

 | 
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी पर विवादित बयान! आपत्तिजनक बयान पर दी सफाई

Basangouda Patil Controversial Statement: कर्नाटक चुनाव के नजदीक आने से भाषा का स्तर गिरता जा रहा है, जहाँ नेता अपने वोट प्राप्त करने के चक्कर में राजनीतिक मर्यादा को तोड़ने से भी नहीं चूक रहे हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पहले प्रधानमंत्री मोदी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी और अब बीजेपी विधायक बासन गौड़ा पाटिल ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी पर विवादित टिप्पणी की है।

बीजेपी विधायक बासन गौड़ा पाटिल ने सोनिया गांधी को 'विष कन्या' और पाकिस्तानी एजेंट बताया है। मल्लिकार्जुन खरगे भी कर्नाटक में चुनाव प्रचार करते समय प्रधानमंत्री मोदी के लिए आपत्तिजनक बयान देने से बचने नहीं रहे थे।

खरगे के विवादित बोल

पीएम मोदी को लेकर मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि मोदी जहरीले सांप की तरह हैं. आप इसे जहर समझें या न समझें लेकिन अगर आप इसे चखेंगे तो मर जाएंगे. आप सोच सकते हैं कि क्या यह सही में जहर है. मोदी एक अच्छे इंसान हैं उन्होंने जो दिया है उसे हम देखेंगे. आप जैसे ही इसे चाटेंगे तो पूरी तरह से सो जाएंगे.

आपत्तिजनक बयान पर दी सफाई

हालांकि, इस बयान पर विवाद होने के कुछ देर बाद ही मल्लिकार्जुन खरगे की सफाई भी आ गई थी. उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि मैंने प्रधानमंत्री पर आपत्तिजनक बयान नहीं दिया था. मैंने पीएम मोदी और RSS की विचारधारा के बारे में कुछ कहा और मेरा विचार उनकी विचारधारा को लेकर है किसी पर निजी अटैक नहीं है.

बीजेपी ने किया पलटवार

गौरतलब है कि पीएम मोदी पर मल्लिकार्जुन खरगे के विवादित बयान पर बीजेपी ने पलटवार भी किया है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस देश से माफी मांगे. वहीं, मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर सांसद साध्वी प्रज्ञा भड़क गईं. साध्वी प्रज्ञा ने कांग्रेस को संस्कारहीन पार्टी बता दिया.


गौरतलब है कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को वोटिंग होनी है. कर्नाटक के चुनाव प्रचार में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने पूरी ताकत झोंक दी है. दोनों पार्टियों के बड़े नेता लगातार राज्य में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस बीच दोनों तरफ से बयानबाजी तेज हो गई है.