Janta Time

Weather Updates: मौसम विभाग ने जारी किया हीट वेव अलर्ट, ठंड के बाद 39 के पार पहुंचेगा पारा

 | 
दिल्ली-NCR में मौसम फिर लेगा करवट, बारिश के बाद बढ़ेगी तपिश, 39 के पार पहुंचेगा पारा

Aaj Ka Mausam, Weather News : दिल्ली-एनसीआर में बीते कुछ दिनों से मौसम सुहाना बना हुआ है. शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी और एनसीआर के कई इलाकों में बारिश हुई. जिस मई में तापमान 39-40 के आसपास रहता था, उस मई में इस बार लोगों को ठंड का सामना करना पड़ा. मई के महीने में फरवरी वाली सर्दी का अहसास हो रहा था.


मगर मौसम ने फिर से करवट लेना शुरू कर दिया है. तापमान बढ़ने लगा है. ऐसा लग रहा है कि आने वाले में वैसी ही गर्मी होने वाली है, जैसे मई में हुआ करती है.

मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 37 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 21 डिग्री के आसपास रह सकता है. दिल्ली में आज भी बारिश की संभावना नहीं है. इसके बाद में पारा चढ़ने लगेगा.


इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, पहाड़ी राज्यों में जबरदस्त बारिश होने की उम्मीद है. आईएमडी के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर में बारिश की संभावना जताई गई है. इसके अलावा दक्षिण के राज्यों में भी बारिश का अनुमान है.

केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी और तेलंगाना में अगले कुछ दिनों तक बारिश की संभावना जताई गई है.

इसके अलावा गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में अगले 24-48 घंटे में झमाझम बारिश हो सकती है. वहीं, 8-11 मई के बीच अंडमान और निकोबार में भारी से भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

बंगाल में मछुआरों को सतर्क किया गया है. वहीं, अगर गर्मी की बात करें तो फिलहाल अगले पांच दिनों तक देश के किसी भी राज्यों में हिटवेव जैसी स्थिति नहीं रहेगी.