Janta Time

क्यों जरूरत पड़ी BH सीरीज नंबर प्लेट की, धड़ल्ले से चलती हैं नॉर्मल रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट वाली कारें

 | 
BH Series Registration

BH Series Registration यदि आप दूसरे राज्य में शिफ्ट होने की योजना बना रहे हैं तो क्या आपके पास कार, बाइक या दूसरी गाड़ी है? यदि हां, तो यह खबर आपके काम आ सकती है। हालांकि, जब आप दूसरे राज्य में रहते हैं और आपकी गाड़ी आपके साथ नहीं है, तो आपको एक बीएच सीरीज नंबर प्लेट खरीदने की जरूरत नहीं है। लेकिन, अगर आप दूसरे राज्य में रहते हुए अपनी गाड़ी चलाना चाहते हैं, तो आपको उस राज्य में अपनी गाड़ी के नंबर प्लेट के लिए नए नंबर प्लेट या बीएच सीरीज नंबर प्लेट खरीदने की आवश्यकता होगी।

सबसे पहले बता दें कि बीएच सीरीज नंबर प्लेट को आम लोग नहीं खरीद सकते हैं. नियमों के मुताबिक, बीएच सीरीज को सरकारी कर्मचारी ही खरीद सकते हैं. इसके अलावा प्राइवेट कंपनी के भी कर्मचारी इस नंबर प्लेट का इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन कम से कम चार राज्य या केंद्रशासित प्रदेश में कंपनी का ऑफिस होना चाहिए.

एक राज्य की गाड़ी दूसरे राज्य में चलेगी?

अक्सर देखा जाता है कि लोग कामकाज की वजह से दूसरे राज्य में रहने लगते हैं. जिस राज्य में शिफ्ट हुए हैं, लोग वहां अपनी गाड़ी भी चलाते हैं. आप सोच रहे होंगे कि इसमें नया क्या है. एक राज्य की गाड़ी दूसरे राज्य में चलाना तो आम बात है. हालांकि, लोग इस बारे में बड़ी गलतफहमी पाले हुए हैं. इसी से बचने के लिए सरकार बीएच रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट का कॉन्सेप्ट लाई है.

एक साल में कराना होगा दोबारा रजिस्ट्रेशन

मोटर व्हीकल एक्ट के तहत दूसरे राज्य में शिफ्ट होने पर गाड़ी को सिर्फ 12 महीने तक ही बिना किसी बदलाव के चलाया जा सकता है. दूसरे राज्य में शिफ्ट होने के 12 महीनों के अंदर गाड़ी का दोबारा रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है. हालांकि, अगर आप बीएच सीरीज की नंबर प्लेट लेते हैं तो हर दूसरे राज्य में जाने पर दोबारा रजिस्ट्रेशन नहीं कराना होगा.

BH सीरीज से आसानी

बीएच सीरीज उन लोगों के लिए बढ़िया ऑप्शन है जिनका ट्रांसफर होता रहता है. मान लीजिए आपकी कार का रजिस्ट्रेशन उत्तर प्रदेश में हुआ है और अब नौकरी के सिलसिले में दिल्ली शिफ्ट हो गए हैं. इस मामले में आप केवल 12 महीने तक ही उत्तर प्रदेश नंबर प्लेट का इ्स्तेमाल कर सकते हैं. इसके बाद दिल्ली आरटीओ में कार का रजिस्ट्रेशन दोबारा कराना होगा. इसके लिए आपको उत्तर प्रदेश के संबंधित आरटीओ से एनओसी लेनी होगी.

हालांकि, अब सीधे बीएच सीरीज की नंबर प्लेट के जरिए आप पूरे देश में कहीं भी गाड़ी चला सकते हैं. एक राज्य से दूसरे राज्य में शिफ्ट होेने के दौरान कोई दिक्कत नहीं आएगी. ऑनलाइन प्रोसेस के जरिए आप बीएच सीरीज की नंबर प्लेट के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको परिवहन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.