Janta Time

Urfi Javed: डायरेक्टर के ऑफिस से मिली उर्फी जावेद को जान से मारने कि धमकी, जानिए पूरा मामला

 | 
Urfi Javed, Urfi Javed Threat, Uorfi Javed, Neeraj Panday, bollywood news, Uorfi Javed death threats, Uorfi Javed instagram, Uorfi Javed news, Uorfi Javed threatउर्फी जावेद, बॉलीवुड न्यूज, उर्फी जावेद लेटेस्ट फोटो, उर्फी जावेद इंस्टाग्राम, उर्फी जावेद न्यूज, उर्फी जावेद फोटो

उर्फी जावेद जो कि बिग बॉस ओटीटी फेम और सोशल मीडिया स्टार हैं, उनके कपड़ों के लिए वे पहचानी जाती हैं। उर्फी का फैशन सेंस बहुत अलग है और लोग उनके कपड़ों के बारे में बातें करते रहते हैं। 
उनकी एक्टिंग के साथ-साथ उनके सोशल मीडिया पर रोमांचक कारनामों के कारण उनका नाम लोगों के बीच में बहुत फेमस है। इसी बीच उर्फी जावेद ने एक डायरेक्टर के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है।

दरअसल उर्फी जावेद को उनके छोटे कपड़ों के चलते एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिल रही है. इस बात का खुलासा खुद उर्फी जावेद ने किया है. उर्फी के मुताबिक डायरेक्टर नीरज पांडे के ऑफिस से उन्हें कोई फोन करके धमकी दे रहा है. 

इस मामले में अब एक्ट्रेस ने पुलिस का सहारा लेने की ठानी है. जिसके चलते उन्होंने अपनी शिकायत दर्ज करवा दी है. वहीं उर्फी पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही हैं.

Urfi Javed, Urfi Javed Threat, Uorfi Javed, Neeraj Panday, bollywood news, Uorfi Javed death threats, Uorfi Javed instagram, Uorfi Javed news, Uorfi Javed threatउर्फी जावेद, बॉलीवुड न्यूज, उर्फी जावेद लेटेस्ट फोटो, उर्फी जावेद इंस्टाग्राम, उर्फी जावेद न्यूज, उर्फी जावेद फोटो

जिसके चलते उन्होंने पुलिस स्टेशन के बाहर से ही अपनी शिकायत दर्ज करवाई. उर्फी जावेद के मुताबिक धमकी देने वाले शख्स ने ये भी कहा कि उसके पास उनकी कार का नंबर भी है. 

एक्ट्रेस ने कहा कि, उन्हें नीरज पांडे के ऑफिस से एक कॉल आया. उसने कहा कि वह नीरज का असिस्टंट बोल रहा है. उस शख्स ने उर्फी से मिलने की इच्छा जाहिर की और साथ ही एक स्क्रिप्ट भी भेजी. जिसे उर्फी ने रिजेक्ट कर दिया.

जिसके बाद वह शख्स नाराज हो गया और उसने कहा कि उर्फी ने नीरज पांडे का अपमान किया है. उस शख्स ने आगे कहा कि जैसे वह कपड़े पहनती हैं उन्हें पीट-पीटकर मार डालना चाहिए. 

ये सब सुनकर उर्फी थोड़ा डर गई हैं. जिसके चलते उन्होंने पुलिस की मदद लेने का फैसला किया है. उर्फी की तबियत की बात करें तो एक्ट्रेस को लग रहा है कि उन्हें कोरोना हो गया है.