Viral Video: अपनी शादी में दूल्हा-दुल्हन ने लगाये खूब ठुमके, लोग बोले- 'तगड़ा दहेज मिला है!'

Dulha-Dulhan Dance Video Viral: शादी के सीजन में अक्सर देखा जाता है कि परिवार, दोस्त और रिश्तेदार खुश नहीं होते होते हुए भी दूल्हा-दुल्हन सबसे ज्यादा खुश होते हैं। बहुत से कपल तो खुशी को नियंत्रित कर चुपचाप स्टेज पर बैठे रहते हैं या फिर शादी की रस्मों में हिस्सा लेते हैं। लेकिन अन्य कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो खुशी को नहीं कंट्रोल कर पाते हैं और अपनी ही शादी में वैसे डांस करते हैं जैसे वे किसी दूसरे की बारात में हों।
इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक दूल्हा-दुल्हन शादी में बेहतरीन डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। और इन पर वो पंजाबी गाना बेहद शूट कर रहा है - अपने बया दे बिच नचदा फिरे नि मुंडा अपने ..
@ayurvedicburnol2 के इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ दिनों पहले एक वीडियो पोस्ट किया गया था जो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दूल्हा-दुल्हन अपनी ही शादी में कमाल का डांस करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो का सबसे मजेदार पहलु ये है कि दुल्हन से ज्यादा अच्छी तरह से, दूल्हा कमर लचका रहा है, जिसे देखकर आपको लगेगा जैसे अपनी शादी के लिए सबसे ज्यादा वही खुश है। (Bride groom dance in wedding video)
दूल्हा-दुल्हन ने किया गजब का डांस
@ayurvedicburnol2 इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी के वीडियो में देखा जा सकता है की उन्होंने एक नीले रंग के सूट पहने दूल्हा के साथ लाल जोड़े में दुल्हन का डांस वीडियो पोस्ट किया है। दोनों ने भोजपुरी गानों पर एक गजब का नृत्य किया है। दूल्हा कमर मटकाने लगता है और उसने दुल्हन से भी ज्यादा अच्छा डांस किया है। दोनों के पीछे खड़े मेहमान खुश नहीं लग रहे हैं।
वीडियो हो रहा है वायरल
यह वीडियो 13 लाख से अधिक व्यूज प्राप्त कर चुका है और कई लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। कुछ लोगों ने टिप्पणी करके बताया कि इस वीडियो में रिश्तेदार इतने मायूस नजर आ रहे हैं कि लगता है कि मातम में आ गए हैं। कुछ लोगों ने वीडियो को मम्मी को दिखाया तो वो बोल रही हैं कि बहुत तगड़ा दहेज मिला है। एक व्यक्ति ने दूल्हे की फ्लेक्सिबिलिटी की तारीफ की और एक और व्यक्ति ने बताया कि दूल्हा-दुल्हन के 36 में से 36 गुण मिल रहे हैं।