Janta Time

लोग यहां खिलौना हवाई जहाज चढ़ाते हैं और पूरी हो जाती है मनोकामना

 जालंधर जिले में संत बाबा निहाल सिंह (Baba Nihal Singh) जी गुरूद्वारा है। जहां श्रद्दालु खिलौने वाले हवाई जहाज़ प्रसाद के रुप में चढ़ाते हैं।

 | 
Baba Nihal Singh Visa Gurudwara

 मशहूर है हवाई जहाज गुरूद्वारा

150  साल पुराना है गुरूद्वारा

विदेश जाने की मनोकामना होती है पूरी

 

भारत में अनेको मंदिर है जो अलग अलग मान्यताओं से जुड़े है ऐसे में हम आपको एक ऐसे आस्था के स्थल के बारे में बताने जा रहे है जो अपनी खास मान्यता के कारण पंजाब में बहुत चर्चित है पंजाब के जालंधर जिले में संत बाबा निहाल सिंह (Baba Nihal Singh) जी गुरूद्वारा है। जहां श्रद्दालु खिलौने वाले हवाई जहाज़ प्रसाद के रुप में चढ़ाते हैं। मान्यताओं के अनुसार इस गुरूद्वारे में हवाई जहाज चढ़ाने से लोगों की विदेश जाने की मनोकामना पूरी हो जाती है। इस गुरुद्वारे को हवाई जहाज गुरुद्वारे के नाम से भी जाना जाता है।

लोगों का मानना है की यदि आपका वीज़ा या पासपोर्ट (Passport) नहीं बन पा रहा है तो, खिलौने वाला हवाई जहाज़ दान करने से उसका पासपोर्ट बनने में आ रही अड़चनें दूर हो जाती है और आपकी विदेश यात्रा (Foreign Trip) की सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं। हर वो व्यक्ति जिसका सपना होता है विदेश में जाकर नौकरी हासिल करने का या विदेश में पढ़ाई करने का, वह संत बाबा निहाल सिंह जी गुरूद्वारे में एक हवाईजहाज लेकर जरूर आता है। मान्यता हैं कि जो लोग यहाँ आकर माथा टेककर प्रार्थना करते हैं, उसे विदेश जाने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होती है। यह गुरुद्वारा कम से कम 150 साल से भी ज्यादा पुराना है। वहीं गुरुद्वारे के प्रबंधन से जुड़े लोगों का कहना है कि यहां भक्तों द्वारा अर्पित किए गए खिलौनों का ढेर लग जाता है। ऐसे में ये खिलौने मत्था टेकने के लिए आने वाले बच्चों में बांट दिए जाते हैं।