Janta Time

Caption Baba : इस कब्रगाह पर चढ़ता है सिगरेट और शराब का चढ़ावा, हिंदू और मुसलमानों की आस्था से जुड़ी है यह मजार

लखनऊ में कप्तान बाबा की कब्रगाह है । कप्तान बाबा के नाम से विख्यात हिंदू और मुसलमानों की आस्था से जुड़ी यह मजार एक ईसाई अंग्रेज सैनिक की कब्रगाह है। ऐसा माना जाता है कि यहां ज्यादातर प्रेमी जोड़े आते है जो बाबा से अपने विवाह की दुआ मांगते हैं।
 | 
Caption Baba

Caption Baba  : लखनऊ में मूसाबाग के पास कप्तान बाबा की दरगाह है । कप्तान बाबा के नाम से विख्यात हिंदू और मुसलमानों की आस्था से जुड़ी यह मजार एक ईसाई अंग्रेज सैनिक की कब्रगाह है। दो अलग-अलग धर्मों का एक तीसरे मजहब के व्यक्ति को संत मानकर पूजना तो अपने आप में अनोखा है ही इससे भी अजब है यहां पर चढऩे वाला चढ़ावा। इस मजार पर पूजा करने आने वाले लोग यहां सिगरेट और शराब चढ़ाते हैं। यह कब्रगाह लखनऊ से हरदोई रोड के रास्ते में मूसा बाग आसिफुद्दौला में मोसियो मार्टिन ने बनवाया था। ऐसा माना जाता है कि यहां ज्यादातर प्रेमी जोड़े आते है जो बाबा से अपने विवाह की दुआ मांगते हैं।

क्या है मान्यता?

सन 1857 में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के दौरान एक हादसे में मारे गए अंग्रेज सेना के अधिकारी कैप्टन एफ वेल्स की मजार पर सिगरेट चढ़ाने के लिए हर गुरुवार को लोग आते हैं। सालों से चली आ रही इस रीति के पीछे मान्यता है कि कप्तान बाबा की मजार पर सिगरेट चढ़ाने से लोगों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं। माना जाता है कि कैप्टन वेल्स सिगरेट और शराब का बहुत शौकीन था इसलिए उसकी मजार पर सिगरेट चढाई जाती है। हालांकि इस बारे में कोई भी नहीं जानता कि एक अंग्रेज की कब्र पर पूजा कब और कैसे शुरु हो गई। कप्तान बाबा की मजार पर लगे पत्थर से पता चलता है कि यह कब्र 21 मार्च 1858 की लड़ाई में मारे गए कैप्टेन एफ वेल्स की है। हालांकि अब उस पत्थर की सफेद रंग से पुताई कर दी गयी है और उसे मुश्किल से ही पढ़ा जा सकता है।जिस पर ये भी लिखा है कैप्टेन एफवेल्स इस युद्ध में एक सच्चे ईसाई सैनिक की तरह मरे।