Janta Time

26 जून को जन्मे लोगों का एक साल कैसा रहने वाला है ? जानें

 26 June Horoscope: आज 26 जून (26 June) के दिन जन्मे लोग आत्मविश्वासी (confident) होते है इसी कारण वह किसी भी स्थिती में कोई काम करने पर हिचकते नही है इस मूलांक से प्रभावित जातक अंतर्मुखी (introvert) एवं गंभीर प्रकृति के होते हैं. जीवन में लक्ष्य प्राप्ति के लिये कठिन परिश्रम करते हैं. ऊपर से कठोर और नीरस दिखाई देने वाले ये जातक अत्यंत सहृदय और मानवीय भावनाओं से ओत-प्रोत होते हैं. जीवन का उत्तरकाल सुखमय व्यतीत होता है.

 | 
How is a year going to be for people born on June 26

 

26 June Horoscope: आज 26 जून (26 June) के दिन जन्मे लोग आत्मविश्वासी (confident) होते है इसी कारण वह किसी भी स्थिती में कोई काम करने पर हिचकते नही है इस मूलांक से प्रभावित जातक अंतर्मुखी (introvert) एवं गंभीर प्रकृति के होते हैं. जीवन में लक्ष्य प्राप्ति के लिये कठिन परिश्रम करते हैं. ऊपर से कठोर और नीरस दिखाई देने वाले ये जातक अत्यंत सहृदय और मानवीय भावनाओं से ओत-प्रोत होते हैं. जीवन का उत्तरकाल सुखमय व्यतीत होता है.

कैसा रहेगा साल?

इस वर्ष बनते कार्यों में बाधाएं आएंगी. धैर्य रखने पर विकास कार्यों में सफलता भी अवश्य मिलेगी. आर्थिक दृष्टि से वर्ष अनुकूल रहेगा. निजी आवास की इच्छा पूर्ण होगी. विवाह की दृष्टि से वर्ष अनुकूल रहेगा. विवाहितों की संतान सुख की इच्छा पूर्ण होगी. अध्ययन में श्रम करने पर रोजगारपक परीक्षाओं में उत्तम सफलता मिलेगी. पैरामेडिकल, केमिस्ट, इंजीनियरिंग, एवीएशन, एमबीए, गुप्तचर विभाग आदि क्षेत्रों में करियर बनाने के अवसर मिलेंगे. व्यावसायिक विस्तार एवं लाभ से मन प्रसन्न रहेगा. साझेदारी के व्यवसाय में मतभेदों से बचें. नौकरीपेशा वर्ग के लिये वर्ष उपलब्धि पूर्ण रहेगा. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा.

शुभ रंग

लाल, हरा