Janta Time

Aaj Ka Rashifal : मेष, तुला, कुंभ समेत इन राशियों के लिए दिन रहेगा शुभ, जानिये कैसा रहेगा बाकी राशियों का हाल

 | 
rashifal, aaj ka rashifal, Aaj ka rashifal kya hai, Aaj ka Mesh Rashifal, Aries Daily Horoscope, Aries Horoscope in hindi, aaj ka bhavishyafal, rashifal 5 May, Today Horoscope 5 May, aaj ka love rashifal, aaj ka love rashifal, love rashifal today, आज का राशिफल, आज का मेष राशिफल, राशिफल 5 मई

Aaj Ka Rashifal, 05 May 2023, Today Horoscope : आज तारीख है 5 मई 2023 दिन शुक्रवार और आप अपना दैनिक राशिफल  जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं.

हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन  कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं आज का राशिफल

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

जो लोग रिलेशन में हैं उनका अपने साथी के प्रति विश्वास और मजबूत होगा लेकिन किसी अनहोनी की आशंका मन में रहेगी.अविवाहित लोगों को निराश होना पड़ सकता हैं क्योंकि सच्चा जीवनसाथी मिलने में अभी और समय बाकि हैं.आय में वृद्धि होगी.शुभ समाचार प्राप्त होंगे.पुराने मित्र व संबंधी मिलेंगे.स्वास्थ्य कमजोर रहेगा.विरोध की संभावना.

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

स्कूल में पढ़ रहे छात्रों का समय पढ़ाई में कम व आलस में ज्यादा बीतेगा.उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों में से मुख्यतया बी.टेक, बीसीए, ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग, होटल मैनेजमेंट के छात्र लाभ में रहेंगे व उन्हें कई नए अवसर मिल सकते हैं.कार्य के प्रति अनमनापन रहेगा.दु:खद समाचार प्राप्त हो सकता है.कुछ लाभ की संभावना.चिंताएं कुछ कम होंगी.

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

रिलेशन में रह रहे लोगों का आज के दिन अपने साथी के प्रति विश्वास और मजबूत होगा लेकिन किसी बात को लेकर दोनों के बीच अनबन हो सकती हैं.नौकरी में कार्य व्यवहार, ईमानदारी की प्रशंसा होगी.मशक्कत करने से लाभ होगा.चिंता होगी.शत्रु पराजित होंगे.

कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

प्राइवेट जॉब में मीडिया में काम कर रहे लोगों को आज के दिन थोड़ा संभल कर कार्य करना होगा तो वही कंटेंट मार्केटिंग व सॉफ्टवेर इंजीनियरिंग के लोग लाभ में रहेंगे.पार्टनर से मतभेद समाप्त होगा.नौकरी में अधिकारी का सहयोग तथा विश्वास मिलेगा.पारिवारिक व्यस्तता रहेगी.आकस्मिक व्यय से तनाव रहेगा.

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का दिन आपके लिए अच्छा नही रहेगा जिस कारण आपको कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं घेरे रख सकती हैं.शारीरिक रूप से कमजोर महसूस करेंगे जिस कारण मानसिक स्वास्थ्य भी अच्छा नही रहेगा.लेन-देन में सावधानी रखें.पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा.विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा.शत्रु पर विजय, हर्ष के समाचार मिलने की संभावना.

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

यदि आप निजी नौकरी करते हैं तो आज ऑफिस की राजनीति से दूरी बनाकर रखे अन्यथा बेवजह में आपका नाम किसी गलत काम में आ जाएगा.इससे ऑफिस में आपकी छवि को नुकसान पहुँच सकता है. कारोबारी नए अनुबंध होंगे.नई योजना बनेगी.मान-सम्मान मिलेगा.वाणी पर नियंत्रण रखें.स्त्री कष्ट संभव.कलह से बचें.

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आर्थिक दृष्टि से आज का दिन आपके लिए थोड़ा कष्टदायक रहेगा.इस दौरान आप परिश्रम तो बहुत करेंगे लेकिन मनचाहे परिणाम नही मिलेंगे.कई ऐसे व्यापारिक समझौते हो सकते हैं जिनमे घाटा होने की संभावना हैं. भय, पीड़ा व भ्रम की स्थिति बन सकती है.व्यर्थ भागदौड़ होगी.भय-पीड़ा, मानसिक कष्ट की संभावना.


वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

यदि आप संयुक्त परिवार में रहते है तो आज के दिन अनजाने में भी किसी के साथ उलझने से बचे क्योंकि कोई भी बात बड़ा विवाद का रूप ले सकती है.हालाँकि आपके संयम रखने से सब कुछ ठीक रहेगा.यात्रा सफल रहेगी.विवाद न करें.लेन-देन में सावधानी रखें.कानूनी बाधा दूर होगी.

धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

सरकारी अधिकारियों के लिए आज का दिन ज्यादा काम लेकर आएगा किंतु इस समय आप अपना आपा खोने की बजाये धैर्य व संयम से काम लेंगे तो उचित रहेगा.बेचैनी रहेगी.स्वास्थ्य कमजोर रहेगा.जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा.राजकीय बाधा दूर होगी.नेत्र पीड़ा की संभावना.


मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज का दिन आपके परिवार में ढेरों खुशियाँ लेकर आएगा व सभी के बीच आपसी स्नेह में बढ़ोत्तरी होगी.इस दौरान परिवार में किसी सदस्य की ओर से कोई खुशखबरी भी मिल सकती हैं. प्रेम-प्रसंग में जोखिम न लें.वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें.झंझटों में न पड़ें.आगे बढ़ने के मार्ग मिलने की संभावना.


कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

विवाहित लोगों का अपने जीवनसाथी से कुछ बात को लेकर झगड़ा हो सकता हैं जिससे दोनों के बीच दूरियां और बढ़ेगी.ऐसे में किसी बात को बढ़ाने की अपेक्षा उनसे खुलकर बात करे व कठोर शब्दों के इस्तेमाल से बचे अन्यथा स्थिति और बिगड़ सकती हैं. रोजगार में वृद्धि होगी.व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी.परिवार की चिंता रहेगी.लाभ होगा.

मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आपका अपने मित्रों के साथ संबंध मजबूत होगा व उनसे आपको कई क्षेत्रों में सहायता मिलेगी जो भविष्य में आपके काम आएगी.व्यापारियों को कुछ क्षेत्रों में घाटा होने की आशंका हैं लेकिन कुल मिलाकर आप लाभ में ही रहेंगे.स्त्री वर्ग को कष्ट.कुसंग से कष्ट.कलहकारक दिन रहेगा.अपनी तरफ से बात को बढ़ावा न दें.