IPL 2023: पुरानी बातें भूल सौरव गांगुली-विराट कोहली के हाथ मिले, मोहम्मद सिराज-फिल सॉल्ट लगे गले, देखें इनसाइड तस्वीरें

नई दिल्लीः दिल्ली को दिलवालों का शहर कहा जाता है लेकिन सच ये भी है कि इसी शहर को अक्सर गर्मा-गर्मी के लिए भी जाना जाता है. सड़कों से लेकर खेल के मैदान तक दिल्ली वालों की गर्म मिजाजी के चर्चे रहते ही हैं. आईपीएल 2023 में भी लखनऊ में इसका एक उदाहरण देखने को मिला था जब दिल्ली के ‘दो लड़के’ आपस में लड़ पड़े थे. दिल्ली में हालांकि एक अलग नजारा दिखा और यहां लड़ाई की जगह दिल मिलते दिखे. दिल मिले सौरव गांगुली और विराट कोहली के, फिल सॉल्ट और मोहम्मद सिराज के.
इसी हफ्ते की शुरुआत में लखनऊ के मैदान पर विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच भयंकर बहस हो गई थी. 10 साल पहले भी दिल्ली से निकले ये दोनों खिलाड़ी आपस में टकराए थे. इस बार की बहस तो पिछली बार से भी ज्यादा भीषण दिखी थी और पूरे हफ्ते इसके ही चर्चे होते रहे. उस मैच का अंत दोनों के टकराव से हुआ था लेकिन दिल्ली में बैंगलोर के अगले मैच का अंत अच्छे नजारों के साथ हुआ.
पुरानी बातें भूलकर मिले गांगुली-कोहली
फिरोज शाह कोटला मैदान में शनिवार की शाम दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हरा दिया. मैच के बाद जब सब खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ एक-दूसरे से हाथ मिलाने लगे, तब वो नजारा दिखा, जिसका सबको इंतजार था. कोहली और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली एक-दूसरे से हाथ मिलाते और हल्के से गले मिलते हुए दिखे.
इन दोनों टीमों के पिछले मैच में जब बैंगलोर की जीत हुई थी, तब हाथ मिलाने के दौरान गांगुली और कोहली एक-दूसरे को अनदेखा कर पास से निकल गए थे. इस पर काफी चर्चा हुई थी और सवाल उठे थे कि क्या दोनों ने जानबूझकर ऐसा किया.
Handshake between Virat Kohli and Sourav Ganguly. pic.twitter.com/j0LGdxxP6A
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 6, 2023
दिल्ली कैपिटल्स के साथ डाइरेक्टर ऑफ क्रिकेट के रूप में जुड़े हुए गांगुली और कोहली के बीच डेढ़ साल पहले बड़ा विवाद हुआ था. तब गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष थे और उनके रहते हुए कोहली को कप्तानी से हटाया गया था. तब से ही दोनों के बीच विवाद की बातें होती रहती हैं.
सिराज-सॉल्ट भी मिले प्यार से गले
वैसे सिर्फ इन दोनों के ही दिल नहीं मिले बल्कि दिल्ली के ओपनर फिल सॉल्ट और बैंगलोर के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी आपस में प्यार से मिले. असल में दिल्ली की पारी के दौरान जब सॉल्ट ने सिराज पर खूब बाउंड्री बरसाई, तो सिराज ने बाउंसर से जवाब दिया. इस दौरान दोनों के बीच अचानक बहस हो गई. वॉर्नर भी इस बहस में कूद गए थे.
Slug it out on the field ⚔
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) May 6, 2023
Hug it out off the field 🫂
Until next time, Delhi 🤝#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2023 #DCvRCB pic.twitter.com/aAq6k2qaWw
फिर से माहौल गर्माने लगा था और ऐसे में अंपायर और फाफ डुप्लेसी ने दोनों को अलग कराया था. हालांकि मैच खत्म होने के बाद सॉल्ट और सिराज ने अच्छे से हाथ मिलाया और दोनों बड़े प्यार से गले मिले. सॉल्ट ने दिल्ली के लिए 87 रनों की पारी खेली और सिराज ने इसके लिए उन्हें बधाई दी. कुल मिलाकर दिल्ली के दंगल में हैप्पी एंडिंग दिखी.