Janta Time

Bihar Blast: बिहार के लखीसराय में बम धमाका, 3 बच्चों समेत 7 लोग ज़ख्मी.

 Bihar के लखीसराय में जिस वक्त धमाका हुआ उस वक्त बच्चे खेल रहे थे.

 | 
Bihar Blast

 रस्सी से बांध कर रखा गया था देसी बम

बिहार में कई जगहों पर बरामद किया जा चुका है विस्फोटक

इसी महीने हुआ था रहस्यमयीं धमाका

 

Bihar News : बिहार के लखीसराय (Lakhisarai Bomb Blast) में बम धमाका हुआ है। इसमें 3 बच्चे समेत 7 लोग जख्मी हो गए। सभी को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि बम से बच्चे खेल रहे थे, तभी पहले एक बम फटा, फिर चंद पल में दो और बम धमाके हुए। वहां मौजूद 7 लोग इसकी चपेट में आ गए। उनकी हालत गंभीर है। इसमें तीन बच्चे, एक लड़की, दो महिला और एक पुरुष शामिल हैं। ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि 10 मीटर दूर ईंट की दीवार भी ढह गई। धरती के कंपन से इलाके में सनसनी फैल गई।

आनन-फानन में सभी को लखीसराय सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। एक बच्चे (सोनू कुमार) और महिला (सुंदरी देवी) की हालत गंभीर है। पूरा मामला पिपरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत वलिपुर गांव का है। इधर, घटना की सूचना मिलते ही SP और SDPO दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए।

बम किसने रखा इसकी जानकारी नहीं

SP सुशील कुमार ने बताया कि रस्सी से बांधा गया देसी बम था। जानकारी मिली है कि वलीपुर गांव के शंकर रजक के नव निर्माणाधीन मकान में तीन बम एक झोले में ईंट के नीचे रखे हुए थे। सोमवार करीब सुबह 10 बजे बच्चे खेलते-खेलते वहां पहुंचे और झोले को उठा लिया। बम निकालकर उससे खेलने लगे कि अचानक धमाका हुआ। SP ने बताया कि बम या किसने और किस उद्देश्य से रखा, इसी पड़ताल की जा रही है। कुछ लोगों से पूछताछ भी चल रही है।