Delhi-NCR : दिल्ली-एनसीआर में शुरु होने वाली है सेमी-बुलेट ट्रेन,पहली तस्वीर आई सामने,जानें कब तक कर सकेंगे सफर ?
NCR के शहरों की कनैक्टिविटी के लिए Rapid Rail सिस्टम तैयार किया गया है और उसके पहले फेज़ का काम पूरा हो चुका है

180 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से दौड़ेगी ट्रेन
Delhi-NCR के शहरों को जोड़ने के लिए बनी परियोजना
जानें NCR के किन-किन शहरों को होगा फायदा
Delhi-NCR News: देश की पहली रैपिड रेल का काम लगभग पूरा हो चुका है. मार्च 2023 में साहिबाबाद से दुहाई डिपो के बीच 5 स्टेशनों (साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो) के प्रायोरिटी सेक्शन पर रैपिड रेल का संचालन शुरू होगा. नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ने गाजियाबाद के दुहाई डिपो पर रैपिड रेल के मॉडल कोच का अनावरण करके इसकी खासियत के बारे में जानकारी दी, इसके ट्रैक का काम अप्रैल तक पूरा हो जाएगा और उसके बाद ट्रायल रन शुरु हो जाएगा।
कैसा है डिज़ाइन ?
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अल्ट्रा-आधुनिक RRTS ट्रेनों में एर्गोनॉमिक रूप से डिजाइन की गई 2x2 ट्रांसवर्स सीटिंग, आरामदायक स्टैंडिंग स्पेस, लगेज रैक, CCTV कैमरा, लैपटॉप और मोबाइल चार्जिंग सुविधा, डायनेमिक रूट मैप, इंफोटेनमेंट सिस्टम, रोशनी आधारित ऑटोमैटिक प्रकाश व्यवस्था जैसी सुविधाएं होंगी. वातानुकूलित RRTS ट्रेनों में मानक के साथ-साथ प्रीमियम क्लास (प्रति ट्रेन एक कोच) के साथ-साथ एक कोच महिला यात्रियों के लिए आरक्षित होगा.
पूरी तरह भारत में बनी है रेपिड रेल
मेक इन इंडिया के तहत RRTS के लिए 100% ट्रेन सेट भारत में निर्मित किए जा रहे हैं. ट्रेनों का निर्माण गुजरात के सावली में स्थित एल्सटॉम कारखाने में किया जा रहा है. इस साल NCRTC दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ RRTS कॉरिडोर के प्रॉयोरिटी सेक्शन पर ट्रायल रन शुरू करेगा.
180 किलोमीटर प्रति घंटा होगी रफ्तार
RRTS में 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली ट्रेनें हर 5-10 मिनट में उपलब्ध होंगी. रैपिड ट्रेनें एक घंटे में करीब 100 किमी की दूरी तय करेंगी. पहले RRTS कॉरिडोर के लिए कुल 210 कोच (40 ट्रेन सेट) की डिलीवरी होगी. इसमें दिल्ली गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर पर क्षेत्रीय परिवहन सेवाओं के संचालन और मेरठ में स्थानीय ट्रांजिट सेवा के लिए ट्रेन सेट भी शामिल हैं.
अप्रैल तक पूरा हो जाएगा ट्रैक का काम
82 किलोमीटर लंबे दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ RRTS कॉरिडोर पर काम तेजी से चल रहा है. 14 हजार से अधिक कर्मचारी और 1100 से अधिक इंजीनियर दिन-रात निर्माण कार्य में लगे हुए हैं. NCRTC ने एलिवेटेड सेक्शन की नींव के काम का करीब 80 फीसदी हिस्सा पूरा कर लिया है. अब तक करीब 40 किमी रेल खंड पर 1400 से अधिक स्ट्रेच कुल 40 रेल सेट यानी कुल 210 कोच में से पहले का निर्माण पूरा हो चुका है. ट्रैक का काम अप्रैल तक पूरा होने की संभावना है. साल 2023 में साहिबाबाद से दुहाई के लिए ट्रेन शुरू हो जाएगी.
Delhi NCR Rapid rail first look
Delhi NCR Rapid Rail, Delhi to Gaziabad
Semi Bullet Train in India, First Rapid Rail System In India