Janta Time

दिल्ली-NCR में सबसे सस्ता फ्लैट खरीदने का आखिरी मौका, 10 मार्च तक करें आवेदन, जाने पूरा प्रेसेस।

DDA ने सस्ता फ्लैट खरीदने के लिए आवेदन की तारीख को 10 मार्च तक कर दिया है। आप घर बैठे सस्ते फ्लैट के लिए आवेदन कर सकते हैं और दिल्ली-NCR में अपनी प्रॉपर्टी के मालिक बन सकते हैं।
 | 
DDA Flats
18,000 से ज्यादा फ्लैट बिक्री के लिए तैयार
सिर्फ 14 लाख में खरीद सकते हैं फ्लैट
10 मार्च तक ऑनलाइन करें आवेदन

दिल्ली एनसीआर वालों के लिए डीडीए एक फायदे का सौदा लेकर आया है और ये सौदा एक 'विशेष' आवास योजना है। यदि आप इस योजना के तहत फ्लैट के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपके पास अच्छा मौका है। लेकिन इस योजना के तहत फ्लैट के लिए आवेदन करने का अंतिम मौका 10 मार्च तक है। डीडीए ने पिछले साल 24 दिसंबर को 18,000 से ज्यादा फ्लैटों की पेशकश के साथ इस योजना की शुरुआत की थी। कुल फ्लैट में से 11000 से ज्यादा निम्न आय वर्ग कैटेगरी के एक बेडरूम वाले फ्लैट हैं। इनकी कीमत 14.1 लाख रुपये से 41.1 लाख रुपये के बीच है। इनमें से 8,000 से अधिक फ्लैट नरेला में हैं। वहीं बाकी फ्लैट रोहिणी, द्वारका, सिरासपुर, रामगढ़, लोक नायक पुरम में उपलब्ध हैं।

क्या है रजिस्ट्रेशन की फीस ?

योजना के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 मार्च है। बता दें कि रजिस्ट्रेशन राशि ईडब्ल्यूएस फ्लैटों के लिए 25,000 रुपये है। वहीं एलआईजी फ्लैटों के लिए ये राशि 1 लाख रुपये है। इसी तरह एमआईजी और एचआईजी फ्लैटों के लिए रजिस्ट्रेशन राशि 2 लाख रुपये है। बता दें कि पहले फ्लैटों के लिए अंतिम तिथि 7 फरवरी थी। बाद में इसे 10 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया गया। फ्लैटों के लिए आवेदन से लेकर आवंटन और कब्जे तक की पूरी प्रोसेस ऑनलाइन है। आपको केवल कंवेयेंस डीड के एग्जेक्यूशन के लिए डीडीए ऑफिस जाना होगा। डीडीए ने इससे पहले 2021 में 1,354 फ्लैटों वाली एक आवास योजना पेश की थी। चल रही योजना के तहत फ्लैट वो हैं जो 2014, 2017, 2019 और 2021 की पिछली आवास योजनाओं में लौटाए गए हैं। इनमें द्वारका में प्रीमियम तीन-बेडरूम फ्लैट और पेंटहाउस शामिल हैं।
 

कैसे करें आवेदन ?

आवेदन करने के लिए पहले डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट https://dda.gov.in पर जाएं और वहां लॉगइन करें। फिर साइट पर 'वॉट्स न्यू' सेक्‍शन में डीडीए स्पेशल हाउसिंग स्कीम 2021 में जाएं। वहां नाम, ईमेल, पैन नंबर, आधार नंबर, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर के साथ साथ बाकी जरूरी डिटेल दर्ज करें। इस तरह लॉगिन आईडी तैयार करे। ये आईडी पैन नंबर और ओटीपी होगा। ओटीपी मोबाइल पर आएगा। इस प्रोसेस में व्यक्तिगत डिटेल के साथ साथ बैंक की जानकारी भी देनी होगी। इसके अलावा एडरेस और जॉइंट अकाउंट की डिटेल भी देनी होगी। फिर रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करें। भुगतान के बाद रसीद का प्रिंट आउट जरूर लें। माय पेमेंट के ऑप्शन में आपको ये रसीद दिखेगी। डीडीए के अनुसार जनता की मांग और परिस्थितियों के कारण कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर के कारण डीडीए ने डीडीए विशेष आवास योजना 2021 में आवेदन करने की अंतिम तिथि को 10 मार्च तक बढ़ाने का निर्णय लिया है।

ये भी पढ़ें- पुतिन की जवानी का राज,इस पक्षी के अंडे खाते हैं पुतिन