Janta Time

Faridabad News: फरीदाबाद में शराब महंगी, दिल्ली में मिल नहीं रही..., जानिये 'शराब सस्ती' का पूरा खेल

 | 
Faridabad News: फरीदाबाद में शराब महंगी, दिल्ली में मिल नहीं रही..., जानिये 'शराब सस्ती' का पूरा खेल

फरीदाबाद: अगर आप भी महंगी शराब पीने के शौकीन हैं, तो आप सस्ती शराब पी रहे हो सकते हैं। क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर की टीम ने एक ऐसे ही गिरोह का खुलासा कर दो लोगों को गिरफ्तार किया। दोनों पर आरोप है कि NIT 2E के एक मकान में महंगी शराब की बोतलों में सस्ती शराब भर कर बेचते थे। पुलिस ने मौके से 209 अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद की हैं। रैपर और मशीन भी पुलिस ने बरामद की हैं। इनमें ऐसे ब्रांड की बोतलें भी मिली हैं, जिनकी कीमत 3 हजार से करीब 30 हजार रुपये तक होती है। इनमें सस्ते ब्रांड की शराब भर कर बेची जाती थी।

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे होम डिलिवरी के अलावा कई ठेकों पर भी शराब की आपूर्ति करते थे। उन्होंने कुछ ठेकों के नाम भी उल्लेख किए। मामले की गंभीरता के कारण, पुलिस कमिश्नर विकास कुमार अरोड़ा को अवगत कराया गया। पुलिस कमिश्नर ने जांच के आदेश दिए। पुलिस ने एक्साइज डिपार्टमेंट के साथ मिलकर शराब ठेकों पर कार्रवाई की है और वहां से नमूने लिए गए हैं।

आरोपी धोखाधड़ी करके कम दाम की शराब को महंगे दाम की अंग्रेजी शराब की खाली बोतलों में भरकर बेचते थे और उन पर नकली मार्का लगाते थे। मौके से बड़ी संख्या में खाली और भरी हुई बोतलें, महंगे ब्रांडों के रैपर, ढक्कन और ड्रायर मशीन आदि मिली हैं। उनसे पूछताछ के बाद कुछ ठेकों पर छापेमारी की गई है और वहां से नमूने लिए गए हैं। जांच के बाद, सख्त कार्रवाई की जाएगी- मोनिका देशवाल, एसीपी

बोतलों में नकली मार्का

पुलिस मंगलवार रात प्याली चौक के निकट गश्त कर रही थी। उसी समय पुलिस को जानकारी मिली कि NIT 2E के एक मकान में अवैध रूप से दो व्यक्ति ठेके से कम दाम पर महंगे ब्रैंड की अंग्रेजी शराब बेचते हैं। ये भी बताया गया कि ये महंगे ब्रैंड की अंग्रेजी शराब की खाली बोतलों में सस्ते ब्रैंड की शराब भरकर बेचते हैं। बोतलों में नकली मार्का लगाते हैं, जिससे की ग्राहक उस बोतल को महंगी शराब समझ कर ही खरीदता है। पुलिस ने सूचना के आधार पर छापा मारा। घर के अंदर दो व्यक्ति बोतलों में शराब की अदला-बदली कर रहे थे। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया।