Janta Time

Haryana IAS HCS Transfers: बड़े स्तर पर हरियाणा में 11 आईएएस और 1 एचसीएस अधिकारियों के तबादले, देखें लिस्ट

 | 
haryana,haryana news,haryana civil services,transfer of haryana ias officer,haryana government,haryana current affairs,haryana gk,haryana govt,transfers in haryana,haryana civil service,haryana ias transfers,haryana transfers news,ias and hcs transfers in haryana,haryana news live,hcs officer haryana transfer,news18 haryana,hcs officer transfer in haryana,haryana gk in hindi,haryana civil services 2021,transfer

Haryana IAS, HCS Transfers: हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 11 आईएएस और एक एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।

श्री संजय जून को वित्त विभाग का सचिव लगाया गया है।

फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण, फरीदाबाद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री ए श्रीनिवास को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा हरको बैंक के प्रबंध निदेशक का कार्यभार सौंपा गया है।

श्री डी के बेहरा को स्वास्थ्य विभाग का सचिव और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, हरियाणा का मिशन निदेशक तथा आयुष्मान भारत हरियाणा स्वास्थ्य संरक्षण प्राधिकरण का मुख्य कार्यकारी अधिकारी लगाया गया है।

श्री अशोक कुमार गर्ग को निदेशक, मौलिक शिक्षा एवं स्कूल शिक्षा विभाग का विशेष सचिव लगाया गया है।

श्री जयबीर सिंह आर्य को मत्स्य पालन विभाग का विशेष सचिव, पशुपालन एवं डेयरी विभाग का विशेष सचिव और कॉन्फेड व हरियाणा राज्य भंडारण निगम लिमिटेड का प्रबंध निदेशक लगाया गया है।

श्री यश पाल को शहरी स्थानीय निकाय विभाग का निदेशक एवं विशेष सचिव तथा राज्य शहरी आजीविका मिशन एवं स्टेट अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी, हरियाणा का प्रबंध निदेशक तथा निदेशक, फायर सर्विस हरियाणा लगाया गया है।

श्री धीरेन्द्र खडखटा को पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव विभाग का विशेष सचिव, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण रोहतक का प्रशासक व शहरी संपदा, रोहतक का अतिरिक्त निदेशक तथा नगर निगम, रोहतक का आयुक्त और जिला नगर आयुक्त, रोहतक लगाया गया है।

डॉ शालीन को हरियाणा भूमि सुधार एवं विकास निगम लिमिटेड का प्रबंध निदेशक और अंबाला का जिला उपायुक्त  लगाया गया है।


श्री प्रदीप दहिया को हिसार का जिला नगर आयुक्त और नगर निगम, हिसार का आयुक्त लगाया गया है।

श्री प्रशांत पंवार को नूंह का जिला उपायुक्त और मेवात विकास एजेंसी नूंह का मुख्य कार्यकारी अधिकारी लगाया गया है।


श्री साहिल गुप्ता को नगर निगम, मानेसर का आयुक्त और गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण, गुरुग्राम का अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी लगाया गया है।


स्थानांतरित किए गए एचसीएस अधिकारियों में महेंद्रगढ़ के जिला नगर आयुक्त श्री अनुराग ढालिया को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा अतिरिक्त जिला उपायुक्त- सह- जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी, महेंद्रगढ़ का कार्यभार सौंपा गया है।